सोनवर्षा रामनगर में भीषण आगलगी में आधा दर्जन घर राख

सोनवर्षा रामनगर में भीषण आगलगी में आधा दर्जन घर राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 7:52 PM

बिहपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा रामनगर वार्ड आठ में रविवार की सुबह करीब 10 बजे भूसे के घर में अचानक आग लगने से करीब आधा दर्जन घर पूरी तरह जल कर राख हो गये. आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटें आसमान छू रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर, सीओ लवकुश कुमार बिहपुर से एक छोटी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तबतक आधा दर्जन चदरा व फूंस के घर जल कर राख हो गये. आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नही चल सका है. कोई गाजा पीने के दौरान आग लगाने की बात कह रहा है, तो कोई बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कह रहा है. अगलगी में सर्वेश कुंवर, शंभु कुंवर, विपिन कुंवर, रूपेश कुंवर, मुन्नी चौधरी पप्पू कुंवर सहित कुल छह किसानों का घर व घर में रखा अनाज, फर्नीचर, कपड़े सहित नकदी पूरी तरह जलकर राख हो गये. दो बकरी भी जल गयी. सर्वेश कुंवर का 20 हजार नकदी जलने की बात बतायी गयी. ढाई तीन लाख की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने सूझबूझ से एक फूंस का घर तोड़ कर ग्रामीणों ने हटाया जिसके बाद आग बढ़ने से रुका अन्यथा सैकड़ों घर आग की चपेट में आ सकते थे. दर्जनों घरों में गैस सिलिंडर था, जिसके फटने से आग और भयावह हो जाती व कई घर चपेट में आ जाते. घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.सभी किसान मजदूरी कर खाने के लिए गेहूं तैयारी कर घर में रखे थे, जो आग की चपेट में आकर जल गये. बिहपुर सीओ लवकुश कुमार में कहा कि सभी अग्निपीड़ितों को प्रक्रिया के तहत मुआवजे के रूप में क्षतिपूर्ति दी जायेगी. विधायक ई कुमार शैलेंद्र अग्निपीड़ितों से मिले सूचना मिलते ही बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र रामनगर पहुंच कर सभी अग्निपीड़ितों से मिले और घंटों खड़े होकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की. इधर बिहपुर दक्षिण पंचायत के मुखिया पति अजय कुंवर उर्फ लाली ने सभी अग्निपीड़ितों में राहत सामाग्री वितरित किया.

Next Article

Exit mobile version