Bhagalpur News: सुलतानगंज में कार की टक्कर से ऑटो सवार आधा दर्जन जख्मी, तीन रेफर

महेशी शिव मंदिर के समीप सुलतानगंज से भागलपुर की ओर जा रहे टेंपो को भागलपुर की ओर से आ रही एक कार ने टक्कर दे दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:01 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

थाना क्षेत्र के महेशी शिव मंदिर के समीप सुलतानगंज से भागलपुर की ओर जा रहे टेंपो को भागलपुर की ओर से आ रही एक कार ने टक्कर दे दी. टक्कर काफी जबरदस्त होने के कारण टेंपो पलट गया. चालक समेत आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गये. तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिसे भागलपुर रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया. अन्य लोगों को हल्की चोटें आयी. जिसने निजी क्लीनिक में इलाज कराया. जख्मी की पहचान मोतीचक निवासी 70 वर्षीय देवनारायण मंडल, अगुवानी डुमरिया निवासी 45 वर्षीय शंकर मंडल, मोतीचक निवासी 15 वर्षीय पीयूष कुमार, शाहाबाद निवासी जगदीश मंडल के 16 वर्षीय पुत्री मनीता कुमारी के रूप में हुई है. वहीं देवनारायण मंडल, शंकर मंडल व मनीता कुमारी का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया.

घटना के बाबत लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा एक ओर सड़क बना दिया गया है, दूसरी ओर सड़क नहीं बनाने के कारण ऐसा हादसा हुआ. सूचना पर सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन जब्त कर लिया है. चालक मौके पर से फरार हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

सुलतानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में सती स्थान गांव के पेट्रोल पंप के समीप ट्रक के धक्के से एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर सीमेंट उतारने जा रहा था. मृतक बाथ थाना के लखनपुर निवासी महेश मंडल (50) अपने घर लखनपुर चमरिया पोखर से मासूमगंज सीमेंट दुकान पर ट्रक खाली करने जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर असरगंज थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र एवं दो पुत्री है. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि मेरे पति सुबह मासूमगंज सीमेंट दुकान पर ट्रक अनलोड करने के लिए जा रहे थे. मना भी किया मत जाइये. उन्होंने कहा कि कमाएंगे नहीं तो खाएंगे कैसे. असरगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version