Loading election data...

Bhagalpur News: आधा दर्जन शिक्षक को एक साथ अवकाश, एचएम से शोकॉज

राजकीय कृत आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 12:03 AM

= राजकीय कृत आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव का मामला

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

एक साथ एक हाई स्कूल में आधा दर्जन शिक्षकों को छुट्टी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. राजकीय कृत आदर्श उच्च विद्यालय नयागांव की शिकायत मिलने के बाद बीईओ रेखा भारती ने इसे गंभीरता से लिया. बीईओ के निर्देश पर बीपीएम रुपेश कुमार ने स्कूल की जांच की. जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक भी अवकाश में थे. दूसरे शिक्षक को प्रभार दिया गया था. एक दिन के प्रभारी एचएम मनीष कुमार द्वारा आवेदन स्वीकृत किया गया था. स्कूल के एचएम राम नंदन भी अवकाश पर थे. बीपीएम ने बताया कि स्कूल में 17 शिक्षक हैं. जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 384 है. एक साथ शिक्षक की संख्या का दो प्रतिशत ही छुट्टी का प्रावधान है. बावजूद नियम को ताक पर रख कर एक साथ छह शिक्षकों को अवकाश दिये जाने के बाद बीईओ ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है. किस नियम के आधार पर अवकाश दिये जाने को लेकर जबाब दो दिन के अंदर मांगा गया है. बीईओ ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं आने पर आगे की कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version