Loading election data...

मारपीट में महिला सहित आधा दर्शन घायल, एक रेफर

कहलगांव विभिन्न थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:23 AM

कहलगांव विभिन्न थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर के गोलू मंडल, आमडंडा थाना क्षेत्र के गठौर के सरगुन मुसहर, मीना देवी, गुणसागर मुसहर और घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर की अर्चना कुमारी व कोदवार के किशोर मंडल शामिल है. सभी का प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में कराया गया. गंभीर रूप से घायल किशोर मंडल को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

लड़की भगाने के मामले में केस दर्ज, मुख्य आरोपित धराया

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को अपने दोस्त के साथ भगा ले जाने का मामले में लड़की के पिता ने तीन लोगों को नामजद कर केस दर्ज कराया है. बताया कि पुत्री ईंट-भट्ठा में काम करने के दौरान शृंगार का समान खरीदने चौक पर गयी थी. इस दौरान मुख्य आरोपित अपने दो सहयोगियों के साथ बेटी को लेकर भागा. पुलिस का थाना क्षेत्र के ही एक गांव में नाबालिग लड़की मिल गयी. मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर ली. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

दो जख्मी भागलपुर रेफर

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दो स्थान पर दो लोग जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया है. डॉक्टर ने बताया कि जख्मी गंगापुर की कंचन देवी व सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर जख्मी अमित कुमार को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर, मायागंज रेफर किया गया.

करंट लगने से पांच वर्षीया बच्ची की मौत

कहलगांव प्रखंड के बुद्धूचक थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव में शनिवार दोपहर करीब दो बजे छत पर खेलने के दौरान करंट लगने से पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की पहचान कचहरिया गांव के शिवसागर मंडल की पुत्री ब्यूटी कुमारी (5) के रूप में हुयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि छत पर दीपावली में झालर लगाने के लिए तार खींचा गया था. बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि ब्यूटी चार बहनों में से दूसरी लड़की थी. बच्ची की मौत से परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version