24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर के विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीक्षा शुरू

जिले के 2100 से अधिक प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हाे गयी, जो 24 सितंबर तक चलेगा. इसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हुए है.

जिले के 2100 से अधिक प्रारंभिक विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरू हाे गयी, जो 24 सितंबर तक चलेगा. इसमें कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थी शामिल हुए है. प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के विद्यार्थियों का पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थी ने विज्ञान की परीक्षा दी. परीक्षा को लेकर डीइओ राज कुमार शर्मा ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में परीक्षा बेहतर ढंग से आयोजित किया गया है. शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. उधर, डीपीओ एसएसए डॉ जमाल मुस्तफा ने कहा कि मुख्यालय के निर्देशानुसार परीक्षा सभी विद्यालयों में आयोजित किया गया था. परीक्षा कदाचार मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि जिले भर में एक से आठ तक के कक्षा में चार लाख 21 हजार 320 विद्यार्थी है. इसमें प्रथम पाली में तीन से आठ की कक्षा के तहत दो लाख 36 हजार 41 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है. यानी 88.98 फीसदी विद्यार्थी शामिल हुए. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में कक्षा छह से आठ के एक लाख 36 हजार 210 विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा में 89.81 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति रहीे. —————— जलस्तर बढ़ने से टीएमबीयू के पीछे फैला पानी गंगा में जलस्तर बढ़ने से टीएमबीयू के पीछे एक बार फिर से पानी फैलने लगा है. कुछ दिन पहले विवि के पीछे की जमीन से बाढ़ का पानी हटने से जमीन दिखने लगा था. बुधवार को फिर से बाढ़ का पानी फैल गया है. दियारा के ग्रामीण फिर से नांव के जरिये से विवि के पीेछे आना-जाना कर रहे है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से गंगा में जलस्तर बढ़ने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें