Bihar News: भागलपुर के धार्मिक स्थल में टूटी मिली प्रतिमा, इलाके में पुलिसबलों की हुई तैनाती
Bihar News: भागलपुर के धार्मिक स्थल में एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिलने के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. वहीं पुलिसबलों की तैनाती इलाके में की गयी.
Bihar News: भागलपुर के एक मंदिर में हनुमान प्रतिमा को लोगों ने क्षतिग्रस्त पाया. घटना इशाकचक थाना अंतर्गत नया टोला भीखनपुर स्थित हनुमान मंदिर की है. रविवार की सुबह जब इसकी जानकारी बाहर आयी तो लोगों की भीड़ मंदिर के पास जमा हो गयी. वहीं पुलिस की टीम भी इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. कई थानों की पुलिस मंदिर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. विधि व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च भी किया गया. पूरे क्षेत्र पर पुलिस निगरानी रखी हुई है.
प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पाया गया, सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची
भीखनपुर नया टोला स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिलने से लोग हैरान हैं. लोगों का कहना है कि बाहर से मंदिर का ताला बंद था लेकिन मंदिर के अंदर में हनुमान प्रतिमा के दाहिने हाथ को क्षतिग्रस्त पाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. लोगों ने किसी असमाजिक तत्व के द्वारा इस हरकत को अंजाम देने की आशंका जतायी. हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस को ऐसा कुछ नहीं लग रहा. संभव है कि खुद ही प्रतिमा का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर गिरा हो. इसकी जांच जारी है. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक (नगर) एवं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. शांति समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोगों को बुलाकर थानाध्यक्ष एवं सेक्टर पदाधिकारी के समक्ष बैठक की गयी.
पितृपक्ष के बाद गंगा में होगा विसर्जन, क्षतिग्रस्त हिस्से को कराया जाएगा सही
इधर, प्रतिमा के क्षतिग्रस्त टुकड़ों को इकट्ठा करके सुरक्षित रख दिया गया है. बताया गया कि पितृपक्ष के बाद गंगा में विधिवत इसका विसर्जन किया जाएगा. वहीं मंदिर की सफाई कराकर पुजारी के द्वारा पूजा-पाठ कराया जा रहा है. जानकारी दी गयी कि हनुमान प्रतिमा का जो क्षतिग्रस्त हिस्सा है. उसे पितृपक्ष मेला के बाद ठीक कराया जाएगा.
अलर्ट मोड पर प्रशासन, फ्लैग मार्च भी कराया गया
इधर, किसी तरह की धार्मिक उन्माद की स्थिति नहीं बने इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट है. अनुमंडल स्तर से संयुक्तादेश निर्गत किया जा रहा है. जिसके माध्यम से पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जा रही है. विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सीआईएटी, दंगा एवं स्थानीय पुलिस के माध्यम से फ्लैग मार्च भी कराया गया है.
सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही निगरानी
इस क्षेत्र में जितने भी धार्मिक स्थान हैं वहां पर विशेष रूप से निगरानी रखते हुए लगातार पुलिसबलों की गश्ती हो रही है. आसपास के सभी सीसीटीवी का अवलोकन करके सुसंगत धारों में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है. कैमरे के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.