12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष के साथ आनंदित रहने का नाम ही सुख : रमेश भाई शाह

संतोष के साथ आनंदित रहने का नाम ही सुख है. परस्पर प्रेम होना चाहिए, न कि प्रतिस्पर्धा. ज्ञान ही सुख है सुखरूप है. चिंता, समाधान न खोजने वालों को दंड है. सुखी होना है, तो परिग्रह इकट्ठा नहीं करें, बल्कि त्यागें, जो आनंदित नहीं हैं, वो दंडित ही हैं. कपट मनुष्य को मोक्षमार्ग से दूर कर देता है.

संतोष के साथ आनंदित रहने का नाम ही सुख है. परस्पर प्रेम होना चाहिए, न कि प्रतिस्पर्धा. ज्ञान ही सुख है सुखरूप है. चिंता, समाधान न खोजने वालों को दंड है. सुखी होना है, तो परिग्रह इकट्ठा नहीं करें, बल्कि त्यागें, जो आनंदित नहीं हैं, वो दंडित ही हैं. कपट मनुष्य को मोक्षमार्ग से दूर कर देता है. किसी का बुरा चाहना अर्थात अपना बुरा करना है. चतुराई प्रदर्शन के लिए नहीं, आत्मा दर्शन के लिए होती है. उक्त बातें गुजरात अहमदाबाद से आये रमेश भाई शाह ने सोमवार को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही. कबीरपुर नाथनगर श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में सोमवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर तप कल्याणक महोत्सव का मौका था.

सूरत के निरंजन शाह ने किया मस्तकाभिषेक

श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा से उपासना की. निर्वाण लाडू मध्यप्रदेश कटनी के अशोक जैन ने अर्पण किया. स्वर्ण कलश से सूरत के निरंजन शाह ने मस्तकाभिषेक किया. महाराष्ट्र नागपुर के राकेश पापड़ी ने विश्व शांति धारा की. श्रद्धालुओं ने जयघोष करते हुए पंच वालयति जिनालय की परिक्रमा की.

भगवान महावीर ने कहा था- जीने देने की भावना से सभी प्राणियों में निर्भयता आती है

जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने कहा कि भगवान महावीर की तप साधना महान थी. अहिंसा से विश्व शांति होगी तथा जियो और जीने दो सिद्धांत को बताते हुए भगवान महावीर ने कहा था कि अपने लिए तो सभी जीने की भावना रखते हैं, लेकिन जीने देने की भावना से सभी प्राणियों में निर्भयता से जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है. कोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भी भगवान महावीर तप कल्याणक महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया. भगवान महावीर की आराधना पूजा भक्ति भाव से की गयी. आयोजन में विजय रारा, जय कुमार काला, अशोक पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, अमित बड़जात्या, राजेश पाटनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें