हरिनकोल बनेगा मॉडल पंचायत
खंड के पीवीजीटी में शामिल आदिम जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रखंड के हरिनकोल पंचायत का चय
प्रखंड के पीवीजीटी में शामिल आदिम जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रखंड के हरिनकोल पंचायत का चयन किया गया है. प्रखंड में कुल 261 परिवार पीवीजीटी में शामिल है, जिनमें 176 घर अकेले हरिनकोल पंचायत में हैं. 85 घर परसबन्ना,नगर पंचायत व सलेमपुर में रहते हैं. जानकारी बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इन सर्वाधिक पिछड़े लोगों के विकास की योजनाएं तैयार करने के लिए बुधवार को प्रमुख रश्मि कुमारी व सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक कर हरिनकोल को मॉडल पंचायत घोषित किया गया. यहां के पीवीजीटी परिवार की शिक्षा, स्वास्थ, आर्थिक स्थिति, आवागमन की स्थिति, आवास, रोजगार, सामाजिक कुरीतियों, जॉब कार्ड आदि विकास से जुड़े मुद्दों का आकलन व सर्वे करने का निर्देश विकास मित्र, जीविका कर्मियों, पं सचिव, आशा कार्यकर्ताओं को बैठक में दिया गया, ताकि उनके आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्तर से ऊपर उठा कर मुख्य धारा के समकक्ष तैयार किया जा सके. बैठक में प्रमुख रश्मि कुमारी, बीइओ बलदेव ठाकुर, एमओ श्यामसुंदर, पीओ देवेश कुमार गुप्ता, बीपीआरओ, विकास मित्र,जीविका के बीपीएम, महिला पर्यवेक्षिकाएं व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.
घोघा-प्रशस्तडीह मार्ग पर चढ़ा बाढ़ पानी, परेशानी
बाढ़ के पानी से घोघा प्रशस्तडीह मार्ग पर तीन फीट पानी का बहाव होने लगा है. सड़क पर पानी के बहाव से इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. आवागमन को लेकर लोग परेशान है. गंगा के पानी में बीते तीने दिनों से बेतहाशा वृद्धि हो रही है. बढ़ते जलस्तर से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दो फीट पानी से लोग आवागमन करते रहे, लेकिन बढ़ते जलस्तर के साथ सड़क पर पानी की गहराई बढ़ रही है. लोग धीरे-धीरे आवागमन से परहेज करने लगे. बुधवार देर शाम तक प्रशस्तडीह मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया. एनएच-80 मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन घोघा से प्रशस्तडीह का संपर्क भंग हो गया. अब यहां के लोग आवागमन के लिए नाव के इंतजार में है. मुखिया अतुल पांडे व ग्रामीण कहते हैं कि आवागमन की समस्या से परेशानी है. यहां सरकारी नाव की आवश्यकता है. घोघा रेलवे स्टेशन आने के लिए नदियामा होकर घोघा आने में 15 किलो मीटर दूर घूम कर जाना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है