कोर्ट में नहीं प्रस्तुत हो रहे अभियुक्त की तलाश में पहुंची हरियाणा पुलिस
कोर्ट में नहीं प्रस्तुत हो रहे अभियुक्त की तलाश में पहुंची हरियाणा पुलिस
हरियाणा में दर्ज एक चोरी के मामले में कोर्ट में हाजिरी पर नहीं पहुंच रहे अभियुक्त की तलाश में हरियाणा पुलिस बुधवार को भागलपुर पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट की ओर से मामले में जारी की गयी नोटिस का तामिला करने के लिए भागलपुर पहुंची है. आरोपित इशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा का रहने वाला मो अंसार है. हालांकि जब हरियाणा पुलिस उसके घर पहुंची तो वहा फरार था. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपका दिया और परिजनों को आगामी 29 जनवरी को हरियाणा कोर्ट में प्रस्तुत होने की चेतावनी देते हुए वापस लौट गयी. इस बात की पुष्टि इशाकचक पुलिस ने की. गुप्त आधार पर चल रही ईओयू टीम की जांच भागलपुर जिला में धड़ल्ले से चल रहे इंट्री पासिंग और ओवलोडिंग के खेल की कई शिकायतों के मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मामले की जांच को आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम भागलपुर पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार टीम पूरी जांच को बहुत ही गुप्त रूप से चला रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को टीम के कुछ सदस्यों ने एनएच 80 का जायजा लिया है. और उक्त रास्ते गुजरने वाली ओवरलोड ट्रकों और इस दौरार पुलिस और परिवहन विभाग की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है. टीम को जानकारी मिली है कि उक्त खेल में कई हाई प्रोफाइल और व्हाईट कॉलर वाले लोग सम्मिलित हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों में इंट्री पासिंग को लेकर कई मामले सामनेआ चुके हैं. पूर्व में इसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. वहीं बीते दिनों इसको लेकर कई ऑडियो और वीडियो भी वायरल हुआ था. टीम को यह भी इनपुट दिया गया है कि ट्रकों के परिचालन में काले धन को खपाने का भी खेल चल रहा है. टीम उन सभी बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है