छोटी खंजरपुर निवासी चक्रधर राउत के पुत्र भागलपुर संग्रहालय में कार्यरत हवलदार अश्विनी कुमार का निधन शनिवार को अहले सुबह 3:00 बजे हो गया. पत्नी रंजू कुमारी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात अश्विनी कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. सहयोगी पुलिसकर्मी ने आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया. अश्विनी कुमार अपने पीछे पत्नी रंजू कुमारी, दो पुत्री श्रुति सिंह, साक्षी सिंह समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये.
कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में पुलिस पदाधिकारियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
पुलिस पदाधिकारियों ने हवलदार अश्विनी कुमार के पार्थिव शरीर को कंबाइंड बिल्डिंग परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. भागलपुर संग्रहालय में शहरी गृहरक्षक 361597 के रूप में अश्विनी कुमार प्रतिनियुक्ति थे. उनके निधन पर भागलपुर संग्रहालय के लिपिक अमिताभ मिश्रा, चंद्रकिशोर ठाकुर, रेणु कुमारी, सुनील कुमार ने शोक व्यक्त किया, वहीं उनके सहयोगी नंदकिशोर दास, गोपालनंदन चौधरी, दिनेश मंडल ने भगवान से आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की. वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश ने उनके आवास पर पहुंच श्रद्धांजलि दी. उनके सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी से मोहल्ले व आसपास क्षेत्र के लोग खासा प्रभावित थे. इसलिए उनके आवास पर दिनभर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. बांका के सदानंद दास, वंशीधर दास, सूरज कुमार आदि ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है