जर्जर सड़क को मुखिया ने बनवाया, ग्रामीणों में हर्ष
प्रखंड के पीरपैंती पंचायत वार्ड दो में कई वर्षों से सड़क टूटी पड़ी थी
प्रखंड के पीरपैंती पंचायत वार्ड दो में कई वर्षों से सड़क टूटी पड़ी थी. सैकड़ों लोगों ने जर्जर सड़क का वीडियो वायरल कर मुखिया गुलफसा प्रवीण से सड़क बनवाने की गुहार लगायी थी. मुखिया ने बताया कि खराब सड़क होने से वार्ड के ग्रामीण बहुत परेशान थे. मैंने सड़क को बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव और योजना डाला, तब जाकर रविवार को सड़क की ढलाई कर सड़क निर्माण शुरू कराया. इस साल पहली योजना से सड़क निर्माण कराया गया है. सड़क निर्माण पर स्थानीय लोग बहुत खुश है. ऐसी समस्या होने पर प्रयास करूंगी कि जल्दी ही समस्या का समाधान कर सकूं.
बेटी का अपहरण कर लपाता करने का आरोप
भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की एक मां ने गांव के ही युवक कृष्ण कुमार सहित अन्य पर रंगदारी नहीं देने पर बेटी का अपहरण कर लापता करने का आरोप लगा कर भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.ओलपुरा में हो जानीडीह पंचायत सरकार भवन का निर्माण
साधोपुर के बजाय ओलपुरा में जानीडीह पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो. इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. अध्यक्षता काशीनाथ साह ने की. बैठक में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. भवन निर्माण संबंधी परिचर्चा हुई. चयनित जगह के बदले सड़क मार्ग से सटे ओलपुरा में निर्माण कराने पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित रवींद्र यादव, अवध बिहारी पाठक, दिलीप सिंह, विनय सिंह, अनिल तांती, राजेंद्र मंडल, मनोज मंडल, चंदन कुमार, रघुनंदन कुमार, श्याम राज उपस्थित थे. ग्रामीणों के अनुसार उक्त चयनित स्थल बाढ़ प्रभावित स्थल है. तीन महीने तक 13 वार्डों का भवन से संपर्क भंग रहेगा. 13 वार्डों की दूरी भी तीन किलोमीटर है. पंचायत भवन के उक्त चयनित जगह तक पहुंचने के संसाधन उपलब्ध नही है, मार्ग भी हमेशा सुनसान रहता है. ग्रामीण स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर डीएम व संबंधित पदाधिकारियों को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है