गोपालपुर पोखरिया के कारे लाल साह पिता चतुरी साह ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी मुन्नी देवी(30) व तीन बच्चे सन्नी कुमार(10), संतोष कुमार(7) व पुत्री कविता कुमारी (3) पिछले सप्ताह से गायब है को खोजने में मदद करने की गुहार आवेदन देकर लगायी है. आवेदन में लिखा है कि चार जून की रात से ही पत्नी बच्चों के संग लापता है. मैंने अपने परिजनों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. जानकारी मिली है कि मेरे ही ग्रामीण श्याम साह पिता गिरो साह ने मेरी पत्नी व बच्चों को देने के लिए 40 हजार रुपये की मांग कर रहा है. श्याम साह ने मेरी पत्नी व बच्चों का अपहरण किया है. वह मेरी हत्या भी करवा सकता है. इसके पूर्व भी मेरी पत्नी उसके घर पर मिली थी. सरपंच ने पंचायत की थी. पंचायत के बाद पत्नी मेरे साथ रह रही थी. गोपालपुर थाना के अनुसार आवेदन के आलोक में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
ओवरलोड ट्रैक्टरों के चलने से सड़क हो रही बर्बाद, ग्रामीणों ने किया जाम
पीरपैंती लीलखुटिया मोड़ से एनएच-80 को जोड़नेवाली पीएमजीएसवाइ योजना से निर्मित ग्रामीण सड़क एक तरफ से बनायी जा रही है, जबकि दूसरी ओर लगातार ओवरलोड ट्रैक्टरों के चलने से बर्बाद हो रही है. इस मार्ग पर पड़नेवाले नारायणपुर, कीर्तनिया गांव के ग्रामीणों के सब्र का बांध सोमवार को फूट पड़ा. लोगों ने ओवरलोड ट्रैक्टरों को खड़ा करवा कर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का कहना था कि काफी कागजी कार्रवाई व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुआ है, लेकिन ट्रैक्टर चालकों की मनमानी से सड़क उखड़ने लगी है. जाम की खबर पर इशीपुर थाना के सअनि ब्रजेश सिंह ने जाम स्थल पहुंचकर ट्रैक्टर चालकों को तय मात्रा व आवश्यक कागजात के साथ परिवहन करने का निर्देश दिया व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रैक्टरों के परिचालन पुनः होने पर आंदोलन की चेतावनी के बाद जाम हटाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है