प्रधान लिपिक ने डीपीओ पर अभद्र व्यवहार लगाया आरोप
जिला शिक्षा विभाग में गुरुवार की शाम डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार व डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित के बीच जमकर बहसबाजी हो गयी.
जिला शिक्षा विभाग में गुरुवार की शाम डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार व डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित के बीच जमकर बहसबाजी हो गयी. इसे लेकर स्थापना कार्यालय का माहौल शुक्रवार को गर्म रहा. कार्यालय खुलते ही कर्मचारियों ने बैठक की. कर्मचारियों ने निर्णय लिया कि लिपिक पुष्पेंद्र कुमार से अभद्र तरह से व्यवहार किये जाने पर डीपीओ स्थापना की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित रूप में किया जायेगा. इसके बाद लिपिक डीइओ को आवेदन सौंपा है. आवेदन में प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि स्थापना शाखा के दस कर्मचारियों को छोड़ कर सभी कर्मियों का अधिकारियों ने अगस्त का वेतन भुगतान कर दिया है. वेतन भुगतान के मामले में जब डीपीओ स्थापना को आवेदन दिया. शिक्षक दिवस के दिन डीपीओ अपने कक्ष में बुलाया. मामले को लेकर वार्ता सभी कर्मचारियों से हो रहा था. लिपित ने आरोप लगाया है कि इसी क्रम में डीपीओ ने अभद्र व्यवहार किया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए हाथ भी उठाया. लिपिक ने आरोप लगाया है कि डीपीओ नेे कहा कि जहां जाना है, जाओ तुम लोगों को वेतन नहीं देंगे. आवेदन में कहा कि पांच सितंबर के सीसीटीवी फुटेज को भी निकल जाये. इससे पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जायेगा. आवेदन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को भी भेजा गया है. उधर, डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने कहा कि लगाये गये आरोप निराधार-गलत है. सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया गया है. कार्यालय में परिवार की तरह कर्मचारी है. उनके सहयोग से ही कामकाज को निष्पादित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि प्रधान लिपिक पुष्पेंद्र कुमार पर काम का ज्यादा दबाव होगा. दबाव के कारण भी गुस्सा आ जाता होगा. कार्यालय में है तो काम सभी को करना ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है