13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

125 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दिया गया जरूरी परामर्श

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोती मातृ सेवा सदन, नया बाजार भागलपुर में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोती मातृ सेवा सदन, नया बाजार भागलपुर में स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन आइएमए उपाध्यक्ष डॉ अर्चना झा, डॉ रेखा झा, डॉ ओबेद अली, डाॅ वर्षा सिन्हा एवं कैबिनेट सचिव डाॅ पंकज टंडन ने किया. शिविर में 125 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी और उन्हें जरूरी परामर्श दिया गया. डॉ रेखा झा ने कहा कि आज बेटियों को स्वास्थ्य मामले में जागरूक करने की जरूरत है. सिल्क सिटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, संयोजक अलका दुगर, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, सुमित जैन, पवन भालोटिया, संजय साह, लायन शंभु भगत, उमेश केड़िया, प्रणव सुचंति, नवनीत सर्राफ आदि का योगदान रहा. डॉ शिशिर पंजीकार, डाॅ रेहान, डॉ ऐश्वर्या ने विशेष सेवा दी. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन लायन उज्जैन मालू ने किया.

लायंस रॉयल ने किया मधुमेह जांच शिविर का आयोजन

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से रविवार को सैंडिस कंपाउंड में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 62 मॉर्निंग वाकर्स ने लाभ उठाया. रॉयल अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया की हमारा देश पूरे विश्व का डायबिटीज कैपिटल बन चुका है और हम सभी को इस बीमारी से सजग रहने की जरूरत है. प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को सैंडिस कंपाउंड में प्रातः निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर सचिन झा, रवि कुमार, प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, अभिषेक बाजोरिया, विनित अग्रवाल, राजेश जैन, अशोक बंसल, सुरेश भिवानीवाला उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें