2500 से अधिक टीबी मरीजों के सैंपल की जांच नहीं
2500 से अधिक टीबी मरीजों के सैंपल की जांच नहीं
मायागंज अस्पताल के कल्चर एंड डीएसटी लैब में टीबी के संदिग्ध मरीजों के करीब 2500 मरीजों सैंपल पड़े हुए हैं. इनकी जांच नहीं हो रही है. लैब टेक्नीशियन व माइक्राेबायाेलाॅजिस्ट नाैकरी छाेड़कर चले गये. यहां सिर्फ दाे लैब टेक्नीशियन बचे हैं. इनमें सिर्फ भागलपुर के सैंपलाें की जांच करवाई जा रही है. बाकी नाै जिलाें के सैंपल पेंडिंग हैं, जबकि टीबी जैसी बीमारी के लिए महत्वपूर्ण जांच रिपाेर्ट है. इसके बाद ही मरीजाें की दवा शुरू हाे सकती है. इसमें बांका, मुंगेर, बेगूसराय, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज व अन्य जिले का सैंपल पेंडिंग है.