सुलतानगंज रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के दिव्यांग पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे लेकर चर्चा है कि वह पबजी गेम का आदि था. रात-रात भर गेम खेलता था. स्थानीय लोगों ने संभावना व्यक्त किया कि पबजी खेल में लगातार हार होने से मानसिक तनाव में आकर गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी. मां-पिता अपने घर रोहतास गये थे, घटना के बाद मचा कोहराम घटना पुराने अस्पताल परिसर के क्वार्टर की है. मृतक की पहचान रेफरल अस्पताल कर्मी दिनेश राम के 27 वर्षीय दिव्यांग पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. वह मूलरूप से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के मानिक परासी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में अपने परिवार के साथ नप के वार्ड 17 कृष्णगढ़ चौक स्थिति पुराने अस्पताल के क्वार्टर में वर्षों से रहता था. मृतक के पिता दिनेश राम स्वास्थ्य प्रशिक्षक के पद पर रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त है. मृतक की बहन नीलम भारती ने पुलिस को बताया कि भाई पैर व कमर से दिव्यांग होने के कारण बहुत तनाव में रहता था. साथ ही मोबाइल पर पबजी गेम खेलने का शौकीन था. गेम खेल कर देर रात बिना खाना खाये अपने कमरे में सो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक दो भाई में छोटा था. बड़े भाई सरकारी सेवा में है. चार बहनों में दो की शादी हो चुकी है. बहन डिंपल कुमारी ने बताया कि मां व पिता 19 दिसंबर को गांव गए हैं. घटना स्थल पर मौजूद पुअनि शक्ति पासवान ने बताया कि एफएसएल टीम ने जांच की है. बड़ी बहन नीलम भारती के फर्द बयान दिया है. मृतक युवक जेल यातना काट आया था बाहर इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक डकैती, हत्या मामले में जेल भी जा चुका था. पूर्व में कृष्णगढ़ मुहल्ले में एक एलआइसी एजेंट सह समाजसेवी नीरज राय उर्फ गुड्डू के घर डाका व हत्या मामले में जेल गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है