सृजन घोटाला मामले की सुनवाई अब 29 जुलाई को
सृजन घोटाला मामले की सुनवाई अब 29 जुलाई को
भागलपुर: डीआरडीए द्वारा सृजन घोटाला मामले में राशि की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया गया था. केस की सुनवाई सोमवार को हुई और 29 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी. डीआरडीए द्वारा इंडियन बैंक शाखा के विरुद्ध 496409674 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के विरुद्ध 401899737 रुपये वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस किया गया है.
दोनों बैंकों की ओर से अधिवक्ता केशव कुमार झा ने बहस की. श्री झा ने बताया कि उन्होंने बैंक की तरफ से पक्ष रखा कि डीआरडीए डीडीसी के अंदर में है. डीआरडीए का मामला है और सुनवाई डीडीसी करेंगे, तो न्याय कैसे मिलेगा. बैंक न लेनदार है न देनदार है. इसमें फ्रॉड हुआ है, जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है. अभी हाइकोर्ट ने कोई आदेश नहीं दिया है. ऐसे में सर्टिफिकेट केस तो होना ही नहीं चाहिए.