जिले के पांच बच्चों के हार्ट की सर्जरी

अहमदाबाद के श्री सत्य साईं अस्पताल में सर्जरी हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:58 PM

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बाल हृदय योजना के तहत जिले के पांच छोटे बच्चों के हार्ट का ऑपरेशन सफल रहा. आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अनमोल आनंद ने बताया कि अहमदाबाद के श्री सत्य साईं अस्पताल में जिले के पांच बच्चों के हार्ट की सर्जरी हुई. सभी बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया गया. इनमें जगदीशपुर की सुप्रिया, पीरपैंती की मीनाक्षी, खरीक के शिवम, शाहकुंड के चिन्मय भारद्वाज व सुलतानगंज के शिवांश भारती हैं. बच्चों के सफल इलाज पर सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद व डीपीएम मणिभूषण झा ने हर्ष व्यक्त किया. ———————— बिना एक्सरे रिपोर्ट दिखाये लौटे मरीज भागलपुर. मायागंज अस्पताल के ओपीडी के हड्डी विभाग में सोमवार को करीब पांच मरीज अपना एक्सरे रिपोर्ट नहीं दिखा पाये. मरीजों ने बताया कि एक्सरे कराने के बाद जांच रिपोर्ट लेकर डॉक्टर को दिखाने पांच नंबर चैंबर में गये. वहां बताया गया कि डॉक्टर चले गये, अब मंगलवार को आना है. बांका से आयी मरीज डॉली कुमारी ने बताया कि अब रिपोर्ट दिखाने के लिए फिर से आना होगा. समय से पहले डॉक्टर निकल गये. मामले पर डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर एक बजे तक मैं चेंबर में था. इसके बाद मेडिकल बोर्ड के काम से जाना पड़ा. मेरी अनुपस्थिति में ट्रेनी डाॅक्टर को ड्यूटी के लिए कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version