ठंड को देखते हुए भक्तों ने भगवान के लिए भी व्यवस्था की है. ठंड से बचाव को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से भी अलग-अलग व्यवस्था की गयी.
बूढ़ानाथ मंदिर के देवी-देवताओं पहनाये गये गर्म कपड़े
शिव शक्ति मंदिर में लगाया हीटर
शिवशक्ति मंदिर के महंत अरुण बाबा ने बताया कि यहां अलग-अलग मौसम में अलग-अलग भोग की व्यवस्था होती है. अभी तिल के व्यंजन का भोग, गुड़ व बादाम के व्यंजन का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा यहां हीटर लगाये गये हैं.जगन्नाथ मंदिर में भगवान को ओढ़ाया चादर
जगन्नाथ मंदिर, नया बाजार के पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि यहां गर्मी के दिन में पंखा व कूलर की व्यवस्था होती है. ठंड के दिनों में भगवान जगन्नाथ को चादर ओढ़ाया जाता है. इस बार भी चादर ओढ़ाया गया है. अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौसम के अनुसार भगवान को भोग भी लगाया जा रहा है. शृंगार, भोग व आरती में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है