ठंड में मंदिरों में भगवान के लिए लगे हीटर, ब्लोअर
ठंड को देखते हुए भक्तों ने भगवान के लिए भी व्यवस्था की है. ठंड से बचाव को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से भी अलग-अलग व्यवस्था की गयी.
ठंड को देखते हुए भक्तों ने भगवान के लिए भी व्यवस्था की है. ठंड से बचाव को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से भी अलग-अलग व्यवस्था की गयी.
बूढ़ानाथ मंदिर के देवी-देवताओं पहनाये गये गर्म कपड़े
बूढ़ानाथ मंदिर के प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि यहां बाबा बूढ़ानाथ के गर्भगृह में ब्लोअर लगाये गये है, जबकि अन्य देवी-देवताओं को गर्म कपड़े पहनाये गये हैं. एसएसपी कार्यालय समीप एक मंदिर में भगवान शिव परिवार व श्रीराम दरबार में रजाई ओढ़ायी गयी है. ठंड से बचाने के लिए ऊनी वस्त्र पहना दिये गये हैं. रामलला को चढ़ने वाले भोग प्रसाद में भी बदलाव हुआ है. मौसम के अनुसार फल व अन्न सहित गर्म पानी से भोग लगाया जा रहा है.शिव शक्ति मंदिर में लगाया हीटर
जगन्नाथ मंदिर में भगवान को ओढ़ाया चादर
जगन्नाथ मंदिर, नया बाजार के पंडित सौरभ मिश्रा ने बताया कि यहां गर्मी के दिन में पंखा व कूलर की व्यवस्था होती है. ठंड के दिनों में भगवान जगन्नाथ को चादर ओढ़ाया जाता है. इस बार भी चादर ओढ़ाया गया है. अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौसम के अनुसार भगवान को भोग भी लगाया जा रहा है. शृंगार, भोग व आरती में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है