Bihar Weather: पूर्वी बिहार में दिखेगा निम्न दबाव का असर, तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल इलाकों में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं. मौसम में ये बदलाव दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बन रहे निम्न दबाव के कारण होगा

By Anand Shekhar | August 19, 2024 9:53 PM

Bihar Weather: दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में भारी बारिश की संभावना है. इसका असर भागलपुर समेत पूर्वी बिहार, कोसी, सीमांचल, संथाल परगना पर भी देखने को मिलेगा.

सोमवार को मौसम रहा शुष्क

भागलपुर जिले में सोमवार को मौसम शुष्क और उमस भरा रहा. तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत रही. 4.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलती रही.

किसानों को बेसब्री से बारिश का इंतजार

पिछले चार-पांच दिनों से जिले में मानसून की सक्रियता कम रही है. बारिश कम होने से जिले में धान की खेती करने वाले किसान चिंतित हैं. धान के पौधे पीले पड़ने और खरपतवार उगने का डर है. किसान बेसब्री से तेज बारिश का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: TMBU के बीएन कॉलेज में तैयारी पूरी, NAAC पियर टीम 21 अगस्त से करेगी मूल्यांकन

अगस्त में 162.9 मिमी हुई बारिश

बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारीक ने बताया कि 1-19 अगस्त तक 162.9 मिमी बारिश हुई है. पूरे अगस्त महीने में 263 मिमी बारिश होती है. 21 अगस्त से बारिश की उम्मीद है. बारिश के बाद धान की फसल को काफी फायदा होगा.

ये वीडियो भी देखें:

Next Article

Exit mobile version