Bhagalpur Weather: भागलपुर के लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से परेशान थे. लेकिन मंगलवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को राहत मिली है. लेकिन बारिश के कारण शहर के कई मोहल्ले और बाजार में पानी भी भर गया.
करीब एक घंटे हुए बारिश
पिछले कुछ दिनों से गर्मी के कारण शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. लोग अपने घरों में ही कैद थे. कोई भी बिना आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकल रहा था. लेकिन मंगलवार की दोपहर जब तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए तो लोगों को बारिश की उम्मीद जगी. इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हुई जो दोपहर करीब दो बजे बारिश में बदल गई. करीब एक घंटे तक हुई बारिश के कारण वातावरण में ठंडक महसूस होने लगी और बारिश के बाद लोग सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए.
इंसान-पशु सभी ने उठाया बारिश का लुत्फ
बारिश के बाद घर से बाहर निकल बच्चे पानी से खेलने लगे, वहीं कुछ लोग अपने घरों की छतों पर बैठकर बारिश के बाद के मौसम का आनंद लेते नजर आए. इस दौरान गर्मी से परेशान इंसान के साथ-साथ पशु भी बारिश का लुफ्त उठाते दिखे. किसानों का बारिश का सबसे अधिक इंतजार था. उन्हें भी इस वर्षा से राहत मिली है.
अब देखें भागलपुर में बारिश के दौरान की तस्वीरें
फोटो- भागलपुर से विद्यासागर