पटना की रैली को ऐतिहासिक बनाने में करें मदद
नगर के नवाब बाग के निजी सभागार में जन सुराज की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य स्तरीय कार्यवाहक समिति में भागलपुर के सदस्यों के नामों की घोषणा
नगर के नवाब बाग के निजी सभागार में जन सुराज की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य स्तरीय कार्यवाहक समिति में भागलपुर के सदस्यों के नामों की घोषणा और आगामी दो अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में होने वाली दल स्थापना की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जन सुराज के जिला अध्यक्ष अरविंद साह ने की और कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी कार्यकर्ता मजबूती से तैयारी में लगें और पटना की रैली को ऐतिहासिक बनाने में मदद करे. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रदेश कार्यसमिति के साहब मालिक थे. उन्होंने बताया कि जन सुराज अभियान दल का रूप ले रहा है और इसमें जिला स्तरीय कमेटी और कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ रही है. 2025 में होने वाले चुनाव में जन सुराज की मजबूत स्थिति बन रही है. कार्यक्रम में जन सुराज के मो कलामुद्दीन, निशिकांत मंडल, प्रदीप यादव, बुनकर प्रतिनिधि इबरार अंसारी, रेणु चौधरी, विजय कुशवाहा, बाबुल विवेक, सरदार हर्षप्रीत सिंह, मो साबिर, अमर्त्य बंधुल, अनुज सिंह, डाॅ विकास पांडे, आरिफ राशिद, राहुल आनंद, घनश्याम दास, प्रदीप झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे. ————- सीटू ने उप श्रमायुक्त के समक्ष किया प्रदर्शन, 15 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन-सीटू की ओर से सोमवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में आने वाली तीसरी बार एनडीए सरकार के जनविरोधी व मजदूर विरोधी रवैये से आमअवाम परेशान है. खाद्य पदार्थों तेलहन, दलहन आदि जरूरी चीजों पर महंगाई की मार है. अब सरकार मजदूरों पर हमले तेज कर रही है. मजदूरों का निबंधन ऑनलाइन करके जटिल बना दिया है. प्रदर्शन करने वालों में मनोहर मंडल, भगवान मंडल, अरुण मंडल, शशिशेखर यादव, मीना देवी, किरण देवी, मनोज मंडल, घनश्याम मँडल, प्रभात कुमार, शंकर दास, सर्वेश मंडल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है