Bhagalpur News : पढ़ाई छुड़वा घरवाले कराना चाहते थे शादी, इसलिए घर से भागी
तीन दिन पूर्व कहलगांव निवासी एक पिता ने भागलपुर में रहकर पढ़ाई करने वाली बेटी के अपहरण को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया था.
तीन दिन पूर्व कहलगांव निवासी एक पिता ने भागलपुर में रहकर पढ़ाई करने वाली बेटी के अपहरण को लेकर जोगसर थाना में केस दर्ज कराया था. बुधवार को अपहृता खुद ही जोगसर थाना पहुंच गयी. जहां उसने पुलिस को बताया कि उसके परिवारवाले उसकी पढ़ाई छुड़वा कर जबरदस्ती उसकी शादी कराना चाहते हैं. वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. पढ़ाई पूरी करने के बाद मां-पिता की मर्जी से ही शादी करेगी.
25 लाख के गहने व 2 लाख नकद लेकर पत्नी कार से फरार
विवि थाना क्षेत्र के परबत्ती के रहने वाले संदीप कुमार सौरभ ने अपनी पत्नी के घर से भागने की शिकायत विवि थाना में दर्ज करायी है. दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनकी शादी विगत 25 जून 2023 को मधेपुरा निवासी संजय यादव की पुत्री खुशबू के साथ हुई थी. 18 मई को दोपहर में उनकी पत्नी घर से करीब 25 लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकद लेकर एक सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर किसी के साथ भाग गयी. इसके बाद से उनकी पत्नी का मोबाइल भी ऑफ है. इधर पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर अपहरण सहित चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जेल में बंद आरोपित के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
नाथनगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहनेवाले राजेश कुमार मंडल के घर हुई लाखों के आभूषणों की चोरी मामले में विगत 23 नवंबर 2023 को अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था. मामले की छानबीन में चार अज्ञात चोरों के विरुद्ध कांड को सत्य पाया गया. दो अभियुक्त सदशिव कुमार और फूलचांद साह के विरुद्ध पूर्व में चार्जशीट दाखिल किया जा चुका था. इधर मामले में दो माह पूर्व गिरफ्तार हुए कांड के तीसरे अभियुक्त रतन यादव के विरुद्ध पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. वहीं कांड का चौथा अभियुक्त दोगच्छी निवासी शंकर यादव अब भी फरार है.विशेष अभियान में 5 गिरफ्तार, 85 हजार 500 रुपये फाइन वसूलेभागलपुर. जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 5 अभियुक्तों को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान पुलिस ने 2 जमानती वारंट का निष्पादन किया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 85 हजार 500 रुपये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से बतौर फाइन वसूला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है