जीविका दीदी अधिकार केंद्र का सोमवार को शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीविका सुलतानगंज की रिंकू देवी और नेतृत्व आजीविका विशेषज्ञ डॉ अंजनी कुमार सिंह ने किया. डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र के सुचारू संचालन को लेकर केंद्र में छह-छह सक्षमा दीदी व एक समन्वयक है. यह केंद्र प्रखंड मुख्यालय में है.
हेल्प डेस्क की तरह काम करेगा अधिकार केंद्र
जीविका दीदी अधिकार केंद्र खोले जाने का निर्णय बिहार सरकार की पहल पर किया गया है. सक्षम दीदी संबंधित पंचायत के गांव-गांव घूम कर महिलाओं को जागरूक करेंगी. वहीं पर्यवेक्षक हो रहे कार्यों को गति देने के लिए पर्यवेक्षण करेंगे तथा जरूरी मदद भी मुहैया करायेंगे. हेल्प डेस्क की तरह अधिकार केंद्र काम करेगा. महिलाओं को झिझक दूर कर सहजता से अपनी परेशानी साझा करने को लेकर काम किया जायेगा. कई महिलाएं अधिकारियों और कर्मियों तक नहीं पहुंच पाती है.इस कारण उनका काम नहीं हो पाता है. कुछ लोगों को यह भी पता नहीं होता है कि उनका काम कहां होगा. ऐसे लोगों को अधिकार केन्द्र की सक्षमा दीदी से मदद मिलेगी. ग्रामीण महिलाएं इन दिनों अज्ञानता के चलते शोषण की शिकार हो रही हैं, इसपर भी इस केंद्र के खुल जाने से रोक लग सकेगा.सरकारी योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार
जीविका दीदी अधिकार केंद्र में महिलाओं को सशक्त बनाने की पूरी पहल की जायेगी. सक्षमा दीदियां प्रखंड कार्यालय में ही बैठेंगी, जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ लेने के लिए ब्लॉक ऑफिस आये जीविका दीदी को मदद करेंगी. जिससे सरकारी योजना की जानकारी के साथ लाभ से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम होगा. कार्यक्रम के दौरान एरिया कॉर्डिनेटर पारस कुमार, सामुदायिक समन्वयक राहुल कुमार रावत के अलावे सुजीत कुमार, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, संगीता कुमारी, माधुरी कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.किसान चौपाल का आयोजन
ढोलबज्जा पंचायत भवन में मुखिया सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. नवगछिया से आये कृषि समन्यवक अरुण कुमार चौधरी, पंचायत कृषि समन्वयक अजय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुमार गौतम ने किसानों को जागरूक किया. किसानों को कहा कि कृषि यंत्र आप लोग अगर लेते हैं, तो सब्सिडी दी जायेगी. किसान चौपाल में उपस्थित किसान पृथ्वीराज यादव, मंटू यादव, विकास मित्र जयप्रकाश राम, लोहिया स्वच्छता मिशन के राजकुमार, राजा कुमार, कुमुद राय, राजीव मंडल आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है