कोसी में बाढ़ को लेकर नवगछिया में हाई अलर्ट

कोसी नदी में अचानक छह लाख घन क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने से नवगछिया अनुमंडल प्रशासन हाई अलर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 1:29 AM

कोसी नदी में अचानक छह लाख घन क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने से नवगछिया अनुमंडल प्रशासन हाई अलर्ट है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस रुद्र प्रताप सिंह, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने त्रिमुहान से चोरहर, मदरौनी, बागजान का निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार कनीय एवं सहायक अभियंता को प्रतिनियुक्त किया. कार्यपालक अभियंता ई मुकेश कुमार ने बताया कि कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना से तटबंध के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट जारी कर सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है. कोसी का जलस्तर खतरे के निशान से फिलहाल नीचे है. उन्होंने बताया कि अलग-अलग संवेदनशील जगहों पर बालू से भरी बोरियां एवं अन्य सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक किया गया है. कोसी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 16 सेंटीमीटर की कमी आयी है. देर शाम तक कोसी का जलस्तर मदरौनी में 30.81 मीटर बताया गया है. जल संसाधन विभाग अभियंताओं की ओर से बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक अलर्ट मोड पर रहना है.

ठनका गिरने से युवक की मौत, मचा कोहराम

प्रखंड के हरियो वार्ड 10 के राम विलास उर्फ विलास सिंह का पुत्र सौरव कुमार(24 ) की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. हरियो पंचायत के सरपंच राजकिशोर राजपाल ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे जोरदार बारिश के बीच मड़वा ढाला मछगठा के समीप सौरव अपना मवेशी चरा रहा था, तभी वह ठनका की चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक तीन भाई दो बहन में बड़ा था. तीन माह पहले उसका विवाह हुआ था. घटना के बाद मां रेखा देवी, पत्नी समेत भाई बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. परिजन शव का अंतिम संस्कार में जुट गये थे. बिहपुर सीओ लवकुश कुमार ने कहा कि प्रक्रिया के बाद परिजन को सरकारी मुआवजा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version