Bhagalpur News: हाईकोर्ट के निरीक्षी जज ने नवगछिया कोर्ट का किया निरीक्षण

निरीक्षी पदाधिकारी के न्यायालय परिसर पहुंचते ही नवगछिया एसपी प्रेरण कुमार सिंह, प्रभारी जन ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:07 AM
an image

प्रतिनिधि, नवगछिया

हाईकोर्ट के निरीक्षी पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने नवगछिया व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. निरीक्षी पदाधिकारी के न्यायालय परिसर पहुंचते ही नवगछिया एसपी प्रेरण कुमार सिंह, प्रभारी जन ने बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. निरीक्षी पदाधिकारी को नवगछिया पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने नवगछिया न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी के कक्ष पहुंच कर जायजा लिया. नवगछिया कोर्ट में मौजूद चिकित्सक से उनके कार्यों की जानकारी ली. लोक शिकायत निवारण कार्यालय पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया. आंवला व कदम के पेड़ लगाये गये. वन विभाग के रेंजर पृथ्वीनाथ सिंह ने नवगछिया के गंगा नदी में डॉल्फिन, कदवा के गरूड़ एवं अन्य पक्षियों के बारे में जानकारी दी. बार एसोसिएशन भवन पहुंच अधिवक्ताओं से बात की. अधिवक्ताओं ने मांग पत्र सौंपा.

मध्यस्थता केंद्र व्यवहार न्यायालय स्थापना की मांग

बताया गया कि नवगछिया व्यवहार न्यायालय में मुकदमों की संख्या को देखते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की संख्या बढ़ायी जाये. जिससे वादों का निपटारा त्वरित गति से हो. मध्यस्थता केंद्र व्यवहार न्यायालय नवगछिया में स्थापित किया जाये. नवगछिया बार एसोसिएशन की एक एकड़ जमीन की बंदोबस्ती बिहार सरकार से करवाने सहित अन्य कई मांगें भी की गयी. मौके पर जिला जज भागलपुर सेवक नारायण पांडे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशांत कुमार रंजन, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महेश्वरनाथ पांडे, दीपक कुमार, मुंसफ आंचल तिवारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आस्था भारती मौजूद थे. नवगछिया बार एसोसिएशन के महासचिव जयनारायण यादव, अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्रा, अधिवक्ता अजित कुमार, कुंदन सिंह, विभाष प्रसाद सिंह, कृष्ण कुमार आाजाद, नंदलाल यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version