22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद कोटे से नप क्षेत्र में लगाये जायेंगे हाईमास्ट लाइट

सांसद कोटे से नप क्षेत्र में लगाये जायेंगे हाईमास्ट लाइट

सुलतानगंज. बांका सांसद गिरधारी यादव ने सांसद कोटे से सुलतानगंज नप क्षेत्र में 10 हाईमास्ट लाईट दिया है. जिससे नप क्षेत्र जगमग होगा. सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत हाईमास्ट लाइट लगाने के लिये कृष्णानंद स्टेडियम मैदान में बुधवार को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने पार्षदों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि नप क्षेत्र में सांसद कोटे से 10 स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाया जा रहा है, जिसमें प्रखंड कार्यालय परिसर सुलतानगंज वार्ड संख्या 12, मध्य विद्यालय शाहाबाद परिसर वार्ड संख्या 24, बजरंगबली चौक अबजूगंज वार्ड संख्या 10, एके गोपालन कॉलेज के समीप वार्ड संख्या 18, हाई स्कूल दुधैला वार्ड संख्या 21, मध्य विद्यालय नारायणपुर वार्ड संख्या 28, रविदास मंदिर वार्ड संख्या 21, नप सुलतानगंज मुक्तिधाम स्थित व वार्ड नंबर सात स्थित स्कूल के समीप लगाया जा रहा है. जिसके लिए नगर परिषद द्वारा एनओसी दिया गया है. भूमि पूजन के दौरान वार्ड पार्षद संजय कुमार चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, स्थानीय पिंकू झा, मिट्ठू सिंह, निरंजन सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें