दियारा समेत ऊंचे सब्जी उत्पादक क्षेत्र डूबे, हरी सब्जियां हुई महंगी

बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है. सब्जी उत्पादक क्षेत्र दियारा समेत शहर के निकटवर्ती क्षेत्र पूरी तरह से डूब गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 9:18 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है. सब्जी उत्पादक क्षेत्र दियारा समेत शहर के निकटवर्ती क्षेत्र पूरी तरह से डूब गये हैं. इतना ही नहीं शहर के समीपवर्ती क्षेत्र जिछो-सरधो, धनकर, लोदीपुर आदि क्षेत्रों में भी सब्जी के खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है. ऐसे में बाहर से आनेवाली सब्जियों पर ही अधिकतर उपभोक्ता निर्भर हो गये और सामान्य रूप से हरी सब्जियों की कीमत प्रति किलो 10 से 30 रुपये तक बढ़ गये हैं.

हरी सब्जियां बाढ़ से पहले वर्तमान भाव

नेनुआ 10 से 15 रुपये किलो 25 से 30 रुपये किलो

भिंडी 15 से 20 रुपये किलो 30 रुपये किलो

परवल 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो

भटा 40 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो

बैगन 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो

हरी मिर्च 50 से 60 रुपये किलो 80 से 100 रुपये किलो

करेली 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलो

बोड़ा 25 रुपये किलो 40 रुपये किलो

टमाटर 40-50 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो

पत्ता गोभी 40 रुपये किलाे 60 से 70 रुपये किलो

फूलगोभी 40 से 50 रुपये पीस 60 से 80 रुपये पीस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version