दियारा समेत ऊंचे सब्जी उत्पादक क्षेत्र डूबे, हरी सब्जियां हुई महंगी
बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है. सब्जी उत्पादक क्षेत्र दियारा समेत शहर के निकटवर्ती क्षेत्र पूरी तरह से डूब गये हैं.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बाढ़ के कारण हरी सब्जियों की मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो रही है. सब्जी उत्पादक क्षेत्र दियारा समेत शहर के निकटवर्ती क्षेत्र पूरी तरह से डूब गये हैं. इतना ही नहीं शहर के समीपवर्ती क्षेत्र जिछो-सरधो, धनकर, लोदीपुर आदि क्षेत्रों में भी सब्जी के खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है. ऐसे में बाहर से आनेवाली सब्जियों पर ही अधिकतर उपभोक्ता निर्भर हो गये और सामान्य रूप से हरी सब्जियों की कीमत प्रति किलो 10 से 30 रुपये तक बढ़ गये हैं.हरी सब्जियां बाढ़ से पहले वर्तमान भाव
भिंडी 15 से 20 रुपये किलो 30 रुपये किलो
परवल 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलोभटा 40 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलो
बैगन 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलोहरी मिर्च 50 से 60 रुपये किलो 80 से 100 रुपये किलो
करेली 20 से 30 रुपये किलो 40 से 50 रुपये किलोबोड़ा 25 रुपये किलो 40 रुपये किलो
टमाटर 40-50 रुपये किलो 70 से 80 रुपये किलोपत्ता गोभी 40 रुपये किलाे 60 से 70 रुपये किलो
फूलगोभी 40 से 50 रुपये पीस 60 से 80 रुपये पीसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है