13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को फोन कर परेशान करने वाले को बुलाया भागलपुर, पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

पत्नी को फोन कर परेशान करने वाले को बुलाया भागलपुर, पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

सबौर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को पिछले छह माह से फोन कर परेशान कर रहा पटना निवासी युवक महिला के पति के हत्थे चढ़ गया. झांसा देकर पटना के कुर्जी के रहने वाले युवक अमित कुमार को भागलपुर बुलाया. हालांकि, अमित ने भी एहतियात बरतते हुए अपने साथ अपने दोस्तों को भी लेकर भागलपुर पहुंचा था. जहां बूढ़ानाथ इलाके में महिला से मिलने की बात हुई. जहां पहले से ही महिला का पति और उसका दोस्त मौजूद था. युवक के वहां पहुंचने पर महिला काे एक होटल में बुलाया. जहां महिला तो नहीं पहुंची पर उसका पति अपने दोस्त के साथ पहुंच गया. यह देख पटना निवासी युवक किसी तरह से होटल के कमरे से भाग निकला. जहां बीच सड़क पर ही खदेड़ कर जोगसर थाना के सामने वाली गली में उसे पकड़ लिया और जोगसर थाना लाया गया. जहां पीड़ित महिला और उसका पति भी पहुंचा. सास का इलाज कराते वक्त, बगल के बेड पर परिजन का इलाज करा रहा था आरोपित लड़का महिला ने बताया कि उसका मायके खगड़िया है, पर मां-पिता ने बचपन से ही उसे अपने साथ दिल्ली में रखा. पांच साल पहले उसकी शादी सबौर में हुई. उसे एक बच्चा भी है. अगस्त 2023 में उसकी सास बीमार हुई थी और उनका इलाज पटना के महावीर कैंसर संस्थान में चल रहा था. वहीं, पर उनकी सास के बगल वाले बेड पर अमित भी अपने एक रिश्तेदार का इलाज करवा रहा था. दवा आदि के बारे में पूछने के बहाने अमित ने उनका नंबर ले लिया था. चार माह तक चले इलाज के बाद उनकी सास की मौत हो गयी. इसके बाद दिसंबर माह से ही अमित उसे लगातार फोन किया करता था. पहले तो आम बातचीत करता था, पर उसके बाद पैसे और फोन भेजने की बात कही. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने पति को दी. पति के कहने पर ही बुधवार को अमित को उन्होंने फोन कर भागलपुर के बूढ़ानाथ मिलने के लिए बुलाया था. जहां पति और उनके साथी ने उसे पकड़ लिया. जोगसर पुलिस ने मामले में सबौर थाना या महिला थाना जाकर शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें