मानसिक रोग क्लिनिक में हाई वोल्टेज ड्रामा, मामला पहुंचा थाना

मानसिक रोग क्लिनिक में हाई वोल्टेज ड्रामा, मामला पहुंचा थाना

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:02 PM

भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के मशाकचक स्थित एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के क्लिनिक में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक महिला मरीज ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. क्लिनिक प्रबंधन ने डायल 112 को मौके पर बुलाया. जहां से पुलिस मरीज सहित उसके साथ आये परिजन को लेकर थाना चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपनी मानसिक रूप से बीमार पत्नी का इलाज कराने क्लिनिक आया था. जहां महिला ने अपने पति पर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि वह मानसिक रोगी नहीं है. जानबूझकर सूई लगवा कर लोग उसे मानसिक रोगी घोषित करना चाहते हैं. जब मामला थाना पहुंचा तो महिला के पिता भी वहां पहुंचे. जहां उन्होंने रांची स्थित अस्पताल में हुए इलाज के सारे कागजात प्रस्तुत किये. जिसके बाद पुलिस ने सभी को थाना से जाने को कहा. जलने से घायल महिला की मौत, शव छोड़ भागे परिजन भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल में विगत 31 दिसंबर को कुछ लोगों ने जलने से घायल हुई महिला को भर्ती कराया था. जिसके बाद उसे भर्ती कराने वाले परिजन वहां से फरार हो गये. 20 दिनों तक इलाज चलने के बाद सोमवार सुबह महिला की मौत हो गयी. महिला की कोई जानकारी नहीं होने की वजह से उसे अज्ञात घोषित किया गया. सोमवार को ही बरारी पुलिस ने मामले में इंक्वेस्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया. जहां 72 घंटे तक पुलिस मृतका के परिजनों का इंतजार करेगी. परिजनों के नहीं मिलने पर ही पुलिस महिला का अंतिम संस्कार कराएगी. पटना एफएसएल से पहुंचे एक ट्रक दस्तावेज सालों से पटना स्थित फॉरेंसिक लैब में रखे गये जांच रिपोर्ट सहित कई तरह के सेंपलों को सोमवार को ट्रक से भागलपुर लाया गया. सोमवार को एक ट्रक दस्तावेज सहित सामानों को लेकर एक ट्रक भागलपुर स्थित पुलिस ऑफिस पहुंचा था. जहां सभी सामानों को उतरवा कर उसे क्राइम शाखा में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि पटना से भेजे गये दस्तावेजों में कई मामले ऐसे हैं जिनमें जांच पूरी कर ली गयी थी पर उसकी रिपोर्ट संबंधित पुलिस जिला और न्यायालय को नहीं भेजी गयी थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उक्त सामानों को संबंधित जिलों में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version