सुलतानगंज में सास व बहु का हाइवोल्टेज ड्रामा

सास व बहु का हाइवोल्टेड ड्रामा गुरुवार को थाना में हुआ. बीच बचाव को लेकर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगम कुमारी को हस्तक्षेप करना पडा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 12:14 AM

सास व बहु का हाइवोल्टेड ड्रामा गुरुवार को थाना में हुआ. बीच बचाव को लेकर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी संगम कुमारी को हस्तक्षेप करना पडा. सास व बहू एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे थे. मिरहट्टी के कंपनी यादव के पुत्र दिवाकर यादव तीन माह पूर्व कोलकाता कमाने गया था, जो अब तक घर वापस नही आया है. गायब युवक के पिता ने 14 अक्तूबर को पुत्र के ससुराल पक्ष पर गायब करने की आशंका व्यक्त किया है. केस दर्ज कराते चार को आरोपित बनाया था. आरोप लगाया कि सभी ने मेरे बेटे को कमाने का लोभ देकर साथ ले गये. अब तक न घर लौटा और न ही कोई संपर्क हो रहा है. वही दूसरी ओर गायब युवक के पत्नी रिपु देवी का आरोप है कि मेरे ससुराल वाले मुझे देखना पसंद नहीं करते थे. हमको अलग करने को लेकर मेरे पति को मेरे ससुराल के लोगों ने कही छिपा कर गायब कर दिया है. गुरुवार को पुलिस ने पत्नी रिपू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को अभी तक गायब दिवाकर का कोई ठोस सुराग नही मिल पाया है. गायब युवक को लेकर दिवाकर के परिजन प्रतिदिन सुलतानगंज थाना का चक्कर लगा कर अपने बेटे के बरामदगी का गुहार लगा रहे हैं. गायब युवक की बूढ़ी मां ने बताया पिछले कई महीनो से न अपने बेटे को देखा और न ही कोई बात हो पायी है. हमें आशंका है मेरे बेटे के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कोई अनहोनी की घटना कर दी है. दोनों की शादी करीब ढाई साल पूर्व हुई थी. एक बच्ची डेढ़ साल की है और गर्भवती भी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है. सभी संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही गायब युवक को बरामदगी का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version