23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने बाइक में मारी टक्कर, सेवानिवृत्त जवान की पत्नी की माैत

विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर हाइवा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सेवानिवृत जवान की पत्नी की माैत हो गयी

नवगछिया इस्माइलपुर थाना के जाह्नवी चौक खगड़िया लाइन होटल के पास विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर हाइवा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सेवानिवृत जवान की पत्नी की माैत हो गयी. मृतका परवत्ता थाना राघोपुर के शिवचरण मंडल की पत्नी रीता देवी (50) है. महिला नवगछिया बाजार से घर वापस पति के साथ बाइक से आ रही थी. इस दौरान हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हाइवा जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है. इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पुत्र अभिषेक कुमार का रो-रो कर बुरा हाल था. इस्माइलपुर थाना में हाइवा चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी.

मारपीट में चार घायल, तीन गिरफ्तार

कहलगांव अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज गांव में घरेलू विवाद में मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायल सुनील ठाकुर का पुत्र रोहित कुमार, राहुल कुमार, संजीव कुमार और सचिन ठाकुर की पत्नी सुरभि कुमारी घायल हो गयी है.घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में हुआ. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के टिकलूगंज गांव में दो माह पूर्व आपसी मारपीट में तेतर यादव के पुत्र रूपेश यादव, अजय यादव और अमर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

रास्ता बंद होने से ग्रामीणों को परेशानी, लगायी गुहार

सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड 23 में रास्ता बंद करने से आवागमन को लेकर ग्रामीण को परेशानी होने लगी है. शिकायत लेकर ग्रामीण थाना पहुंचे. 20 ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन थाना को दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एकमात्र रास्ता था, जिसे जमीन मालिक ने चहारदीवारी दे रहे हैं. चहारदीवारी से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा. लगभग 25 घर अबजूगंज हॉल्ट के बगल में बसे हैं.कई वर्षों से उसी रास्ते से आना-जाना करते हैं, जिसे बंद किया जा रहा है. आवेदन में वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि बहुत दिनों से इसी रास्ते से होकर इन लोगों का आना-जाना होता है, दूसरा कोई विकल्प नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें