25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी पखवारा पर विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह सह कवि गोष्ठी

दरबारी सिंह मवि प्रांगण में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया.

दरबारी सिंह मवि प्रांगण में मंगलवार को हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया. अजगैवीनाथ साहित्य मंच सुलतानगंज के बैनर तले हिंदी भाषा के संदर्भ में विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता भवानंद सिंह प्रशांत ने व मंच संचालन वरिष्ठ कवि सुधीर कुमार प्रोग्रामर ने किया. संयोजन संस्थापक सदस्य डाॅ श्यामसुंदर आर्य ने किया. कार्यक्रम में हिंदी विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. कवि विकास सोलंकी ने कहा कि हिंदी का विकास भारतेन्दु युग से गद्य में खास कर विशेष रूप से हुआ और निखार आया है. भाषा विद प्रदीप झा ने कहा कि हिंदी अपनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. इसमें साहित्यकारों का अहम योगदान है. खड़गपुर से आये कवि प्रदीप पाल, साहित्यकार सुधीर कुमार प्रोग्रामर, ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, भावानन्द सिंह प्रशांत, शिवकुमार सुमन अनिल कुमार ने विचार को व्यक्त किया. कार्यक्रम में ब्रह्मदेव नारायण सत्यम को अंग वस्त्र, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें हीरा प्रसाद हरेंद्र स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में खगड़िया के गजलकार व साहित्य सृजन मंच खगड़िया के मुख्य अतिथि शिवकुमार सुमन, विशिष्ट अतिथि टाटा नगर के मानविकी पत्रिका के संपादक अमरकांत सिंह, खड़गपुर से कवि साहित्यकार प्रदीप पाल व ज्योतिष कुमार,बरियारपुर के दिलीप कुमार सिंह दीपक, परबत्ता के विकास कुमार सोलंकी, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, ब्रह्म देव नारायण सत्यम, अमरकांत सिंह, साथी सुरेश सूर्य, साथी इंद्र देव, डाॅ श्यामसुंदर आर्य, उषाकिरण साहा,कुणाल कुनीज कनौजिया, रौशन भारती, देवकांत मिश्रा, प्रदीप झा, भावानन्द सिंह प्रशांत, अनिल कुमार, गौतम प्रमाणिक, उज्ज्वल कुमार उपस्थित थे. कवि गोष्ठी की शुरुआत रौशन भारती की कविता कीचड़ से हुई. कहा मैं कीचड़ हूं, कमल को जन्म देना मेरी नियति में है. कुणाल कुनीज कनौजिया, दिलीप कुमार सिंह दीपक, प्रदीप पाल, प्रदीप झा, ज्योतिष चंद्र देवकांत मिश्रा, सुधीर कुमार प्रोग्रामर, शिवकुमार सुमन, साथी सुरेश सूर्य , डाॅ श्यामसुंदर आर्य, कवयित्री उषाकिरण साहा, विकास सोलंकी, अमरकांत सिंह, अनिल कुमार ने अपनी रचना का पाठ किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें