मुंदीचक का हिस्ट्रीशीटर व एक बिल्डर को पुलिस ने हिरासत में लिया
मुंदीचक का हिस्ट्रीशीटर व एक बिल्डर को पुलिस ने हिरासत में लिया
आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के बेटे रौनक केडिया की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पायी है. इधर, परिवार के लोगों को पुलिस की सुरक्षा मुहैया होने के बाद रविवार को आत्माराम मेडिकल्स खुला. हत्याकांड में पुलिस ने जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, उनसे बरारी थाना सहित अन्य थानों में पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को भी दो संदिग्धों को पकड़ कर बरारी थाना लाया गया था. जहां सिटी एसपी और सिटी डीएसपी ने उनसे पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस ने एक बिल्डर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है तो मुंदीचक के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर को भी पुलिस ने उठाया है. उन दोनों को बरारी थाना में रख कर देर रात तक पूछताछ की जाती रही. मामले में पुलिस पप्पू, कपिल और बबन नामक अपराधियों की भी तलाश कर रही है. मामले में करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है. घर के बाहर हुई सुरक्षा गार्डों की तैनाती घटना के बाद रौनक के पिता बलराम केडिया सहित उसके परिवार के लोगों ने बताया था कि घटना के बाद से ही पूरे परिवार में भय है. इसको लेकर मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने वरीय अधिकारियों से बात कर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और इलाके में पुलिस गश्ती के उचित इंतजाम को लेकर बातचीत की थी. शनिवार से ही बलराम केडिया के घर के बाहर दो सुरक्षा गार्डों की तैनाती कर दी गयी है. इधर बलराम केडिया ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिल कर घर सहित प्रतिष्ठान पर भी सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति की मांग करने की बात कही. उन्होंने बताया कि वह पुलिस को अनुसंधान में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं. रौनक का मोबाइल भेजा गया एफएसएल लैब मामले में पुलिस की ओर से की जा रही अनुसंधान के तहत रियल इस्टेट और रंगदारी सहित नशे के अवैध कारोबार के बिंदु पर जांच की जा रही है. मामले में पुलिस की ओर से किये गये अब तक के अनुसंधान में किसी भी खास बिंदु के हत्या का कारण होने की पुष्टि नहीं हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि मामले में बलराम केडिया से पिछले कुछ महीनों से जुड़े एक नेता के बिंदु पर भी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि उक्त नेता का बलराम केडिया से काफी अच्छा रिश्ता बन गया था. और अक्सर उक्त नेता को बलराम केडिया के साथ या उसके घर पर आते जाते भी देखा गया है. पर घटना के बाद से लेकर अब तक वह कहीं भी नजर नहीं आया है. मामले में पुलिस उक्त बिंदु पर भी जांच में लगी हुई है. अस्पताल ने सौंपी मेडिकल रिपोर्ट घटना के बाद कई अस्पतालों द्वारा इलाज से मना किये जाने के बाद बलराम केडिया अपने पुत्र को लेकर जीरोमाइल चौक के समीप सीएनएसम अस्पताल पहुंचे थे. जहां उनके बेटे के प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया गया था. मामले में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को एक रिपोर्ट सौंपी गयी है. जिसमें कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट (हार्ट अटैक) और सिवियर हेड इंज्यूरी को मौत का कारण बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात स्पष्ट हुई है. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का ट्रेल निकाल रही पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के सहारे पुलिस शूटरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. हालांकि मामले में अब तक शूटर की जानकारी नहीं मिली है. फुटेज में पीली टीशर्ट दिख रहे लड़के की भी खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बरारी इलाके की तरफ भागा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है