ह्यूमन मेटा न्यूमो वायरस यानी एचएमपीवी संक्रमण को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने जेएलएनएमसीएच भागलपुर समेत बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. वहीं बीमारी के इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं लागू करने का निर्देश दिया. इसको लेकर जेएलएनएमसीएच प्रशासन ने एचएमपीवी संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए फैब्रिकेटेड वार्ड में 40 बेड रिजर्व कर दिया है. वहीं संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए जांच किट की मांग स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय से की गयी. अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने जांच किट की आपूर्ति के लिए पत्र लिखा. उन्होंने बताया कि जल्द ही जांच किट मिल जायेगी. अधीक्षक ने बुधवार को फैब्रिकेटेड वार्ड पहुंचकर एचएमपीवी मरीजों के इलाज के लिए संसाधनों की पड़ताल की. मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता भी मौजूद थे. निरीक्षण में पाया गया कि मरीजों के लिए बेड तैयार हैं. हर बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई जारी है. इस वायरस के संक्रमण के लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, सांस लेने में तकलीफ होना और फ़्लू शामिल हैं. ज्यादा गंभीर मामलों में इससे ब्रोंकाइटिस या निमोनिया भी हो सकता है. इन बीमारी के इलाज के लिए दवा भी स्टॉक में मौजूद हैं. अगर कोई संक्रमित मरीज आता है तो तत्काल इलाज शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल में मास्क, सेनेटाइजर समेत अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं. सिर्फ पटना मुख्यालय से जांच किट आने का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है