होलडिंग एजेंसी ने दो जगह पर लगाया शिविर, आठ वार्डों के लोगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने की मिल रही सहूलियत

नगर निगम ने वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44, 45, 49, 50 और 51 के लोगों के लिए उनके घर के पास ही होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी है.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 4:32 AM

रविवार तक लगेगा शिविर, पार्षदों का मिल रहा सहयोग वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम ने वार्ड संख्या 41, 42, 43, 44, 45, 49, 50 और 51 के लोगों के लिए उनके घर के पास ही होल्डिंग टैक्स जमा करने की सुविधा उपलब्ध करायी है. दरअसल, अधिकृत होल्डिंग एजेंसी की ओर से इन वार्डों के पास के दो स्थानों पर शिविर लगाया गया है. वार्ड 50 के मानिक पुर दुर्गा स्थान में शिविर लगाया गया है. यहां वार्ड 49, 50 और 51 के लोग होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. यह शिविर रविवार तक के लिए रहेगा. वहीं, वार्ड 44 में पार्षद संध्या गुप्ता के आवास के पास हुसैनाबाद दुर्गा स्थान में भी शिविर लगाया गया है. यहां वार्ड 41, 42, 43, 44 और 45 के लोग होल्डिंग टैक्स जमा कर सकते हैं. शिविर के लगने से लोगों को टैक्स जमा करने में सहूलियत हो रही है. रविवार तक के लिए आयोजित इस शिविर में टैक्स जमा किया जा सकता है. अधिकृत एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव के अनुसार रविवार तक इन दोनों इलाकों में शिविर लगा रहेगा. मिलेगा टैक्स में छूट का लाभ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 30 जून तक टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है. ऐसे में अभी दो दिन और इस छूट का लाभ उठाया जा सकता है. अगले तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर तक जितना टैक्स है उतना देना पड़ेगा. प्रत्येक महीने 1.5 प्रतिशत ब्याज देना होगा, जो हरेक महीने जुड़ता जायेगा. होल्डिंग टैक्स नहीं देने वाले से 885 प्रतिशत तक ब्याज ब्याज वसूला था. यह ब्याज टैक्स से कई गुना ज्यादा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version