25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज में लगेगा होल्डिंग टैक्स कलेक्शन शिविर

नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर शिविर लगाया जायेगा

सुलतानगंज नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर शिविर लगाया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने शिविर को लेकर स्थल और तिथि का निर्धारण करते हुए पत्र जारी किया है. कर्मी सुभाष कुमार साह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के प्रथम तिमाही में होल्डिंग टैक्स संपत्ति कर बगैर अधिभार के जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है. संपत्ति कर का स्व निर्धारण, संग्रहण व वसूली के लिए आवंटित वार्ड के अनुसार वार्ड संख्या एक से 28 में शिविर का आयोजन 11 जून से 13 जुलाई तक होगा. कर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. वार्ड में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश ईओ ने दिया है.

स्टेशन पर बच्चा बरामद कर आरपीएफ ने परिजन को सौंपा

सुलतानगंज आरपीएफ पुलिस ने परिजन से बिछड़े बच्चों को बरामद कर परिजन से मिलाया. शनिवार को झाझा जमुई के मुकेश कुमार यादव अपने बच्चे के साथ गंगा स्नान मुंडन कराने आये थे. इसी दौरान उनका बच्चा ट्रेन में नहीं चढ़ पाया.रेल पुलिस से मदद की गुहार लगायी.आरपीएफ पोस्ट सुलतानगंज के पुलिस जवान ने सुलतानगंज स्टेशन से बच्चा बरामद कर सकुशल परिजन को सूचना देकर सौंपा.

एसडीओ ने किया प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण, दिये निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने शनिवार को बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में साफ-सफाई देख बहुत नाराज़ दिखे. मौके पर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार व प्रखंड व अंचल के कर्मी मौजूद थे. सीओ आवेदनों को देर से कर्मचारी के आईडी पर भेजने को लेकर नाराजगी जताते हुए निर्धारित सात दिनों में कार्य को निष्पादित करने का दिशा निर्देश दिया. एसडीओ ने बिहपुर व हरियो हल्का का निरीक्षण किया.।निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने राजस्व कर्मचारी राजेश रंजन पोद्दार व मुन्ना कुमार को कार्य ससमय निष्पादित करने के निर्देश दिये.आधार केंद्र का भी निरीक्षण किया. एसडीओ ने आधार केंद्र में आवश्यक सुधार को लेकर दिशा निर्देश दिया.उन्होंने आरटीपीएस काउंटर व आधार सेंटर का निरीक्षण किया. आरटीपीएस काउंटर पर उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश दिया. कर्मियों को कार्यालय व कार्यालय परिसर में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें