Holi Special Train: होली पर परदेस से घर लौटने वालों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, ट्रेनों की सीटें फुल

दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. इस परिस्थिति निबटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प अबतक नहीं दिया है. यही नहीं कोच की संख्या भी नहीं बढ़ायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 2:20 PM

भागलपुर. होली त्योहार पर परदेस से घर लौटने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है. त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रिजर्वेशन टिकट मिलना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है. दरअसल, दिल्ली से आने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है. ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जिससे टिकट के लिए मारामारी होने लगी है.

दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में बनी है. इस परिस्थिति निबटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का विकल्प अबतक नहीं दिया है. यही नहीं कोच की संख्या भी नहीं बढ़ायी है. मालदा-दादर स्पेशल चलाने पर विचार भी हुई, तो टाइम-टेबुल तय नहीं हुआ है. यही हाल होली के बाद कार्यस्थल पर लौटने वाले की भी रहेगी. 12 मार्च से ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ती जा रही है.

हमसफर में 754 व गरीब रथ में 161 वेटिंग

नयी दिल्ली से भागलपुर होकर गोड्डा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के थ्री-एसी में वेटिंग की संख्या 754 तक पहुंच गयी है. यह स्थिति 15 मार्च को नयी दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन की स्थिति है. इधर, गरीब रथ का भी हाल हमसफर से कमतर नहीं है. 16 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेन के थ्री-एसी में भी वेटिंग की संख्या 161 हो गयी है. 12 मार्च को 13430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग संख्या 119 तक हो गयी है. वेटिंग की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट

विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंद विहार मालदा एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, न्यू दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. जिस यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है, वैसे यात्रियों के लिए केवल तत्काल टिकट ही एक विकल्प है. ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों को टिकट काउंटर का चक्कर लगा रहे हैं. तत्काल में भी सीमित टिकट होने से कई यात्री इससे वंचित रह जा रहे हैं.

16 मार्च को ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

  • विक्रमशिला एक्सप्रेस: स्लीपर कोच में वेटिंग 246 व एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 46.

  • फरक्का एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में 179 व एसी कोच (थ्री-ए) में 46.

  • ब्रह्मपुत्र मेल : स्लीपर कोच में वेटिंग 179 व एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 46.

  • आनंद विहार गरीब रथ : एसी कोच (थ्री-ए) में वेटिंग 161

  • वानांचल एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 59 व एसी कोच (थ्री-ए) में 30.

  • हावड़ा-गया एक्सप्रेस : स्लीपर कोच में वेटिंग 189 व एसी कोच (थ्री-ए) में 62.

  • हावड़ा -जमालपुर एक्स : स्लीपर कोच में वेटिंग 174 व एसी कोच (थ्री-ए) में 50.

  • अंग एक्स : स्लीपर में वेटिंग 102 व एसी कोच में 31.

Next Article

Exit mobile version