Loading election data...

बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया

बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:23 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर 1857 की क्रांति के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मंगलवार को मनाया गया. वीर कुंवर सिंह चौक जीरो माइल स्थित उनकी प्रतिमा पर वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि देश के युवाओं को बाबू वीर कुंवर सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिये. वहीं, टीएमबीयू के आजीवन सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह की ख्याति से अंग्रेज भयभीत रहते थे. अंग्रेज कहते थे यदि वह 80 वर्ष के जगह जवान होते, तो भारत 1947 की बजाय 1857 में ही आजाद हो गया होता. मौके पर मनोज कुमार, दिनेश सिंह, सुनील कुमार, डॉ रोशन सिंह, तुषार कुमार, मंजीत सिंह, माला सिंह, सुमन कुमार सिंह, राहुल तोमर, सतपाल सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version