कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने किया भागलपुर पुलिस को अलर्ट, एसएसपी ने औचक निरीक्षण कर दिया निर्देश
श्रावणी मेला क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमराें के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ा दी गयी है. मोबाइल फोर्स को कच्चा कांवरिया पथ पर विशेष रूप से निगरानी करने को कहा गया है.
कांवर यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने भागलपुर पुलिस को हाइ अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके बाद मेला क्षेत्र के गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर, कच्चा कांवरिया पथ, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है. एसएसपी बाबू राम ने शनिवार को मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
एसएसपी बाबू राम ने गंगा घाट, अजगैवीनाथ मंदिर, कच्चा कांवरिया पथ, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर तैनात पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथियों और असामाजिक तत्वाें पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. इसे देखते हुए कई जगहों पर विशेष पुलिस की तैनाती की गयी है.
कंट्रोल रूम से निगरानी
मेला क्षेत्र में लगाये गये सीसीटीवी कैमराें के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की सक्रियता बढ़ा दी गयी है. मोबाइल फोर्स को कच्चा कांवरिया पथ पर विशेष रूप से निगरानी करने को कहा गया है. कांवरियाें की भीड़ में असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए खुफिया तंत्र को भी एक्टिव किया गया है.
Also Read: कांवर यात्रा की है प्राचीन परंपरा, बाबा अजगैवीनाथ के दर्शन के बाद ही बाबा वैद्यनाथ का पूजन होता है फलदायी
दो पहिया वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है
रेलवे स्टेशन और अजगैवीनाथ मंदिर परिसर में बीएमपी की तैनाती की गयी है. मंदिर में प्रवेश करने वालों की जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे से भी पैनी नजर रखी जा रही है. रेल पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. ट्रेन के जरिये आने वाले कांवरियों की भीड़ में कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दें, इसके लिए ट्रेन में भी गश्ती दल बढ़ा दिया गया है. मेला क्षेत्र में प्रमुख सड़क मार्गों पर भी जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चार पहिया, दो पहिया वाहनों की चेकिंग लगातार की जा रही है.