23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संग्रामपुर ब्लॉक ऑफिस में होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

संग्रामपुर ब्लॉक ऑफिस में होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

मुंगेर जिला के संग्रामपुर स्थित ब्लॉक ऑफिस में प्रतिनियुक्त 58 वर्षीय होमगार्ड जवान महेंद्र मंडल की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मायागंज अस्पताल में गुरुवार तड़के सुबह हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने कागजी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि महेंद्र मंडल मूल रूप से मुंगेर जिला के बरियारपुर के रहने वाले थे. हर दिन की तरह बुधवार को भी ड्यूटी के लिए संग्रामपुर ब्लॉक ऑफिस गये थे. ड्यूटी के दौरान ही दोपहर में उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें कार्यालय कर्मियों द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर बता भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया. बुधवार रात अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि महेंद्र मंडल की पत्नी भादो देवी का फर्द बयान दर्ज कराया गया है. उन्हें एक बेटा 31 वर्षीय रंजन कुमार है और एक बेटी अंजू कुमारी है, जिसकी शादी हो चुकी है. 21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड जवानों ने की बैठक बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में 21 सूत्री मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जीरोमाइल सिल्क मिल में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान यादव सुविंद्र कृष्ण की गुरुवार को ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने के बाद मौत को लेकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक के दौरान संगठन के सदस्यों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर ठोंस निर्णय लेने और विरोध प्रदर्शन को उग्र करने की बात को रखा गया. बैठक के दौरान पूर्व संस्थापक शिवनारायण साह, वरीय उपाध्यक्ष पवन यादव, बीरेंद्र भारती, जिला सचिव विभाष कुमार झा, उप सचिव योगेंद्र मंडल, कोषाध्यक्ष सुधीर पंडित, संगठन सचिव गणेश मिश्रा, प्रकाश पासवान, सुधांशु कुमार, कार्यालय सचिव शंकर प्रसाद यादव, बीरेंद्र पासवान सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें