20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब मामले में घूसखोरी के आरोपित होमगार्ड को भेजा गया जेल

घूसखोरी के आरोपित जवान को भेजा गया जेल

अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र में 153 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार दो आरोपितों को लाभ पहुंचाने के एवज में घूस लेने के आरोप में होमगार्ड जवान राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बुधवार को ही आरोपित होमगार्ड को भागलपुर व्यवहार न्यायालय स्थित स्पेशल विजिलेंस कोर्ट एडीजे-5 के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपित होमगार्ड जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को जब्त शराब और गिरफ्तार तस्करों को लाभ पहुंचाने और 19 हजार 900 रुपये घूस दिये जाने के बावजूद तस्करों को लाभ नहीं मिला. इसके बाद उनके परिजनों द्वारा पैसों के लेन-देन की बात करते और पैसे लेते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया गया. वीडियो की जांच की जिम्मेदारी रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार को दी गयी. विगत 14 मई को वायरल वीडियो की जांच को सत्य पाते हुए सर्किल इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपित होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया. छेड़खानी के आरोपित ने किया सरेंडर, चोरी मामले में याचिका खारिज भागलपुर. जिला के विभिन्न मामलों में जेल में बंद अभियुक्तों की ओर से सीजेएम कोर्ट में दाखिल जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई. जिसमें कहलगांव थाना में इसी साल दर्ज छेड़खानी के आरोपित प्रिंस कुमार उर्फ अभिषेक राज ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर जमानत के लिए आवेदन दिया. जिसे खारिज कर कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर तिलकामांझी में दर्ज चोरी के सामानों की बरामदगी मामले के अभियुक्त राजीव कुमार मंडल की जमानत याचिका को भी खारिज किया गया है. बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने चोरी के मामले में केस डायरी नहीं सौंपने को लेकर आइओ धनंजय कुमार को शोकॉज किया था. जिसके बाद गुरुवार को आइओ केस डायरी के साथ कोर्ट में उपस्थित हुए. कोर्ट में क्षमा मांगने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें