Road Accident: भागलपुर. आशुतोष. बिहार के भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के वंशी टिकर इलाके में सोमवार की देर रात को हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पप्पू यादव की एक्सीडेंट में मौत हो गई, जबकि उनके घर के ही पास रहने वाले प्रमोद और कजरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास उर्फ विक्की गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों जख्मी का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार तीनों स्कॉर्पियो पर सवार होकर बाईपास की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक भारी वाहन ने स्कॉर्पियो में जोरदार ठोकर मारी. स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर 112 की टीम पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी पड़े पप्पू यादव को मायागंज लेकर पहुंची. यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में सबौर पुलिस अन्य दो जख्मी को लेकर मायागंज पहुंची.
गाड़ी पर लगा है बिहार पुलिस का बोर्ड
जानकारी के अनुसार जिस स्कॉर्पियो के एक्सीडेंट होने पर एक की मौत और दो जख्मी हुए, उसे वहां में पुलिस लिखा बोर्ड भी मिला है. उसको लेकर जब पूछताछ की गई तो जख्मी विक्की के छोटे भाई ने बताया कि गाड़ी नवगछिया के रहने वाले किसी अमन नाम के शख्स की है और गाड़ी नवगछिया में उत्पाद विभाग में किराए पर दिया गया है. विक्की ही उत्पाद विभाग के लिए गाड़ी चलाता है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर