प्रभारी से इलाज कराने की जिद पर मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में इलाज कराने आये युवक व उनके करीबियों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ की और अस्पताल कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए तीन सुरक्षा गार्डों के साथ लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट की. शुक्रवार के दोपहर इलाज कराने आये लोगों के इस हरकत से सीएचसी में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:23 AM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में इलाज कराने आये युवक व उनके करीबियों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ की और अस्पताल कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए तीन सुरक्षा गार्डों के साथ लप्पड़-थप्पड़ से मारपीट की. शुक्रवार के दोपहर इलाज कराने आये लोगों के इस हरकत से सीएचसी में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सीएचसी में इलाज कराने आये लोगों ने खुलेआम हथियार लहरा सीएचसी कर्मियों में दहशत का माहौल कायम कर दिया और विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी. घटना के बाद प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने कसवा खेरही के राहुल कुमार यादव, प्रशांत कुमार, मो सद्दाम सहित पांच-छह अज्ञात लोगों पर मारपीट करने, सामान क्षतिग्रस्त करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा शाहकुंड थाना में केस दर्ज कराया है.

अंगुली में चोट का इलाज कराने आया था युवक

जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार को अंगुली में चोट लगी थी. प्रशांत इलाज के लिए चिट्ठा कटा कर ओपीडी में पहुंचे तो डॉ संतोष कुमार सुमन मरीजों को देख रहे थे. प्रशांत कुमार सीएचसी प्रभारी से इलाज कराने की बात कह कर अड़ गया. इस क्रम में युवक और उसके सहयोगी सीएचसी प्रभारी के आवास पहुंचे और प्रभारी की खोजबीन करने लगे. प्रभारी से मुलाकात नहीं होने पर नाराज लोग उनके आवास कक्ष के दरवाजे में लात मार चलते बने. उपद्रवियों का आक्रोश यहीं नहीं थमा उसने सीएचसी के मुख्य गेट में ताला लगाने का प्रयास किया और विरोध करने पर गाली गलौज की. घटना क्रम के बीच एक युवक सीएचसी में जैकेट से हथियार निकाल हाथ में लहराने लगा तथा दूसरा युवक तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगा. युवक का हथियार लहराता तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ है.

घटना के बाद कर्मियों में भय का माहौल

उपद्रवी मुख्य गेट से बाहर निकल सीएचसी प्रभारी के कार्यालय में प्रवेश किया. इस हरकत का सीएचसी के कर्मियों ने विरोध किया, तो उनके साथ गाली-गलौज व जान मारने की धमकी देने लगे. आधे घंटे तक लोगों ने अस्पताल में तांडव मचाया. सीएचसी प्रभारी डॉ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गार्ड के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की, अन्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार से कर्मियों में भय का माहौल है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि प्रभारी के आवेदन पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version