तबेला बने पीजी हॉस्टल पहुंचे कुलपति करवाया खाली

टीएमबीयू के पीजी हाॅस्टल चार कैंपस को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शनिवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कैंपस में चारों तरफ तबेला, पशु पैड से बंधा हुआ मिला.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 10:02 PM

टीएमबीयू के पीजी हाॅस्टल चार कैंपस को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शनिवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. कैंपस में चारों तरफ तबेला, पशु पैड से बंधा हुआ मिला. कुछ असामाजिक तत्व भी कुलपति को देखते हुए मौके से फरार हो गये. कुलपति के निर्देश पर विवि के निजी सुरक्षा गार्ड ने तबेला को उलट दिया. पेड़ में बंधा पुश को इंजीनियर व गार्ड ने खोल दिया. इसे लेकर हॉस्टल कैंपस में कब्जा जमाये आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर अपने-अपने पशु को साथ में लेकर चले गये. वीसी ने कैंपस में झोपड़ी बनाकर रह रहे एक कर्मचारी की भी जमकर क्लास लगायी. चेतावनी दी है कि तुंरत झोपड़ी हटाये. कैंपस को अतिक्रमण मुक्त रखे. इसकी जानकारी विवि प्रशासन को प्रतिदिन दें. रजिस्ट्रार कार्यालय में रखी है हॉस्टल से जुड़ी कई फाइल वीसी ने कहा कि हॉस्टल की चारदीवारी का काम जल्द शुरू किया जायेगा. इसे लेकर विवि के इंजीनियर से मौके पर जानकारी ली. इंजीनियर ने बताया कि फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में रखी है. आगे की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है. इसे लेकर कुलपति ने रजिस्ट्रार के प्रति नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि मामले में रजिस्ट्रार से बात की जायेगी. वीसी ने कहा कि विवि व हॉस्टल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण फाइल रजिस्ट्रार कार्यालय में है. ऐसे में फाइल का निष्पादन नहीं होने से विवि का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है. ——————– रिसर्च हॉस्टल के छात्रों ने सुनायी समस्या पीजी रिसर्च हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे वीसी को शोधार्थी ने विभिन्न समस्या से अवगत कराया. शोधार्थी ने बताया कि छत का प्लास्टर टूट कर गिर रहा है. शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है. बिजली के तार जर्जर हैं. गार्ड की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था कमजोर पड़ रहा है. टेबुल व कुर्सी नहीं है. कुलपति ने शोधार्थी को भरोसा दिलाया है कि उनकी समस्या का निदान किया जायेगा. इसे लेकर विवि इंजीनियर को मौके से ही निर्देश दिया है. ——————————– पीजी हॉस्टल वन का भवन जर्जर, छात्रों के रहने पर रोक निरीक्षण के क्रम में वीसी हॉस्टल वन का भी निरीक्षण किया. छात्रों ने हॉस्टल से संबंधित समस्या के बारे में जानकारी दी. विवि के इंजीनियर ने वीसी को बताया कि सरकार की एजेंसी द्वारा पीजी हॉस्टल वन के भवन को जर्जर घोषित कर दिया गया है. साथ ही छात्रों के रहने पर भी रोक लगा दिया है. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि इसे लेकर नये सत्र में छात्रों का हॉस्टल में नामांकन नहीं लिया गया है. कुलपति ने कहा कि हॉस्टलों से जुड़े तमाम फाइल रजिस्ट्रार के यहां है. ऐसा रजिस्ट्रार को मैंने कभी नहीं देखा है. ——————————— नवनिर्मित पीजी हॉस्टल में छात्रों को किया जायेगा शिफ्ट वीसी ने कहा कि नवनिर्मित पीजी हॉस्टल में छात्रों को शिफ्ट किया जायेगा. हॉस्टल में बचे काम को जल्द पूरा कराने के लिए इंजीनियर को निर्देश दिया गया है. विवि के इंजीनियर ने वीसी को बताया कि कम से कम तीन माह में हॉस्टल के बचे काम को पूरा कर दिया जायेगा. ताकि यहां छात्र रह सकें. ———————– भैरवा तालाब के एग्रीमेंट पर किया जायेगा पुनर्विचार विवि के भैरवा तालाब में हॉस्टलाें का पानी निकासी नहीं होने से यहां रहने वाले छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी है. हॉस्टल जाने वाली सड़क मार्ग पर गंदा पानी जमा रहता है. वीसी ने कहा कि विवि व नगर-निगम के बीच हुए एग्रीमेंट को देखा जायेगा. पानी निकासी का एक मात्र उपाय है कि भैरवा तालाब में ही पानी गिरना है. इसे लेकर नगर निगम के संबंधित अधिकारी के साथ विवि में बैठक बुलाने जा रही है. इसमें विचार किया जायेगा. मामला का हल नहीं निकलने पर विवि एग्रीमेंट पर पुन: विचार करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version