बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से मिलेगी सुरक्षा, 29 छात्राओं को लगा एचपीवी का टीका

- डीएम ने जेएलएनएमसीएच के पीएसएम विभाग में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना का किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:05 PM

मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के पीएसएम विभाग के टीकाकरण कक्ष में गुरुवार को बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव के लिए निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर राजकीय सुंदरवती बालिका मध्य विद्यालय बरारी की 29 छात्राओं का टीकाकरण किया गया. डीएम ने कहा कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 वर्ष तक की बच्चियों का टीकाकरण होगा. जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ केके सिन्हा व सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक प्रसाद ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण से बच्चियों को गर्भाशय के मुख के कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण मेडिकल कॉलेज के पीएसएम भवन स्थित टीकाकरण कक्ष एवं सदर अस्पताल के ओपीडी भवन में दिया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने कहा कि 420 डोज एचपीवी वैक्सीन जिला को प्राप्त हुआ है. राज्य स्तर से वैक्सीन की दूसरी खेप मिलने से पहले सभी डोज खत्म कर दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने कहा सभी हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल नौ से 14 वर्ष तक की छात्राओं की सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इस अवसर पर पीएसएम विभाग के एचओडी डॉ कामरान फजल, डीपीएम मणिभूषण झा, एचपीवी टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ फिरोजा तबस्सुम व अन्य डॉक्टर के साथ ही डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, पीसीआई, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मौजूद रहे. यह जानकारी संयुक्त निदेशक जनसंपर्क भागलपुर से मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version