मानवता शर्मसार, लाश उठाने से सबने किया इंकार

मानवता शर्मसार, लाश उठाने से सबने किया इंकार

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 7:21 AM

भागलपुर: वार्ड नंबर 19 के गोशाला रोड में गुरुवार को एक ऐसी घटना घटी जिससे मानवता शर्मसार हो गयी. पूर्व डिप्टी मेयर सह वार्ड 19 की पार्षद डॉ प्रीति शेखर ने बताया कि गोशाला रोड में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसके परिजनों को सांत्वना देने की जगह अपनों ने भी मुंह फेर लिया. अंतिम संस्कार में शामिल होने से इंकार कर दिया. उन्होंने बताया कि युवक को किडनी संबंधित शिकायत थी और स्थानीय किसी प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उसकी मौत के बाद यह अफवाह फैल गयी कि कोरोना से मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि उन्होंने सिविल सर्जन और अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा को इसकी जानकारी दी. सजगता को लेकर सदर अस्पताल द्वारा मृतक का सैंपल भी कलेक्ट किया गया. इस दौरान तातारपुर थाना की पुलिस तैनात रही. पर सबसे ज्यादा परेशानी तब हुई जब अंतिम संस्कार के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. शव को घाट ले जाने आया नगर निगम का चालक भी शव वाहन को लेकर चला गया. अंततः स्थानीय लोगों की मदद से चार मजदूरों की मदद से अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को उठाया गया.

Next Article

Exit mobile version