21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर रख दिया ह्यूम पाइप, लग रहे जाम और राहगीर परेशान

मोहद्दीनगर शहरी पीएचसी के समीप मुख्य मार्ग पर 11 दिनों से ह्यूम पाइप पड़ा है.

मोहद्दीनगर शहरी पीएचसी के समीप मुख्य मार्ग पर 11 दिनों से ह्यूम पाइप पड़ा है. इससे वहां रोजाना जाम लग रहा है, वहीं राहगीर परेशान हैं. इतना ही नहीं दक्षिणी क्षेत्र विकास समिति की ओर से शिकायत भी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से बागबाड़ी, कोइली-खुटाहा, अलीगंज समेत बौंसी सड़क से जुड़ता है मार्ग

दक्षिणी क्षेत्र का यह व्यस्ततम सड़क है. मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से मोहद्दीनगर, बबरगंज, बागबाड़ी, कोइली-खुटाहा समेत बौंसी सड़क से यह मार्ग जुड़ता है. ऐसे में प्रतिदिन 20 हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है. इसके अलावा इस मार्ग में 20 से अधिक गली-मोहल्ले जुड़े हैं. फिर भी 11 दिनों से इस मार्ग में ऐसी स्थिति बनी हुई है. लोगों की मानें तो जेसीबी से इस पाइप को यहां लाकर रख दिया गया.

लोगों का दर्द

मिरजानहाट मुख्य सड़क शीतला स्थान से शुरू होकर मोहद्दीनगर होते हुए अलीगंज बौसी-हंसडीहा मार्ग में जुड़ गया. इसी मार्ग के मध्य हिस्से में एक बड़ा ह्यूम पाइप रखा दिया गया. शिकायत के बाद भी नहीं हटाया जा रहा है. लोग परेशान हैं.

राकेश रंजन केसरी, संयोजक, दक्षिणी क्षेत्र विकास समिति

————-

पहले से ही कई जगह सड़क को पाइपलाइन बिछाने के नाम पर काटी गयी. इससे सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी और सड़क पर पाइप रखना अव्यवस्था फैलाना है. सरकारी अस्पताल में मरीज भी इसी मार्ग से आते हैं.

रवि कुमार, रेलवे कर्मचारी, मोहद्दीनगर

———–

बबरगंज की ओर से आ रही जेसीबी ने इस पाइप को बीच सड़क पर गिरा दिया. इस मार्ग से ही पढ़ने जाती हूं. हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है. जाम के कारण टाइम बर्बाद होता है.

वैष्णवी कुमारी, छात्रा

————

जेसीबी से पाइप को ढोया जा रहा था. घर से टकराने पर यह पाइप गिर गया. इससे एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया. फिर जेसीबी बिना पाइप को उठाये वहां से चला गया. लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

साधना देवी, गृहिणी, मोहद्दीनगर

———–

11 दिनों से सड़क पर पाइप रखी गयी है और कोई सुध लेने नहीं पहुंचा. कई बार लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारी को शिकायत की गयी. इस पाइप को शीघ्र हटाना जरूरी है. नहीं तो लोग आंदोलन को उतारू होंगे.

कमल कसेरा, दुकानदार, मोहद्दीनगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें