2000 पैकेट में सौ क्विंटल जर्दालू भेजा गया दिल्ली, माननीय चखेंगे

देश के अतिविशिष्ट लोगों के लिए जर्दालू आम यहां दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा गया. जिले के सुलतानगंज स्थित मधुबन बगीचे से जिला प्रशासन के निर्देश पर उद्यान विभाग ने 2000 पैकेट में 100 क्विंटल आम भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:29 PM

देश के अतिविशिष्ट लोगों के लिए जर्दालू आम यहां दिल्ली स्थित बिहार भवन भेजा गया. जिले के सुलतानगंज स्थित मधुबन बगीचे से जिला प्रशासन के निर्देश पर उद्यान विभाग ने 2000 पैकेट में 100 क्विंटल आम भेजा. उद्यान विभाग ने दो दिन पहले आम की ग्रेडिंग के बाद पैकेजिंग की थी. भागलपुर रेलवे स्टेशन से विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से बुधवार को आम भेजा गया है. रेलवे स्टेशन पर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने बताया कि भेजे गये आम की गुणवत्ता की जांच बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने की है. हर पैकेट में 20 आम हैं. नवगछिया एसओ राजेश कुमार को आम के साथ दिल्ली भेजा गया. देश के विशिष्ट लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से अंग क्षेत्र का यह खास उपहार भेंट किया जाता है. पैकेट पर बिहार सरकार भी लिखा हुआ था.

2007 से भागलपुर से बिहार भवन भेजा जाता है जर्दालू आम

मालूम हो कि 2007 से प्रत्येक साल भागलपुर से बिहार भवन जर्दालू आम उपहार स्वरूप भेजा जाता है. वहां से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट लोगों के बीच अंग की सौगात वितरित की जाती है. जर्दालू आम उपलब्ध कराने से लेकर पैकेजिंग करने में भागलपुरी जर्दालू आम उत्पादक संघ के अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष कृष्णानंद सिंह, उद्यान विभाग के कुंदन कुमार, दिलीप कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version